नेटफ्लिक्स की 2025 की चर्चित भारतीय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ Single Papa को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। इस सीरीज़ में कुणाल खेमू ने गौरव नाम के एक तलाकशुदा व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसकी ज़िंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब वह अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला करता है और सिंगल फादर बन जाता है। मॉडर्न पेरेंटिंग, पारिवारिक रिश्तों और समाज की सोच जैसे विषयों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाने वाली इस सीरीज़ की सफलता के बाद अब इसके दूसरे सीज़न का ऐलान कर दिया गया है।
5 जनवरी 2026 को मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर Single Papa Season 2 की घोषणा की। कहानी के लिहाज़ से दूसरा सीज़न वहीं से आगे बढ़ने की संभावना है, जहां पहला सीज़न खत्म हुआ था। पहले सीज़न में दर्शकों ने देखा कि गौरव, जो तलाक के बाद अकेला रह रहा होता है, उसकी कार में अचानक एक बच्चा मिलता है। हालात उसे ऐसे मोड़ पर ले आते हैं कि वह उस बच्चे अमूल को गोद लेने का फैसला कर लेता है।
हालांकि गौरव का यह फैसला उसके पारंपरिक सोच वाले परिवार को स्वीकार नहीं होता। उसके माता-पिता चाहते हैं कि वह पहले दोबारा शादी करे, उसके बाद ही बच्चे को अपनाए। इसके बावजूद गौरव अपने फैसले पर अडिग रहता है और हर हाल में अमूल को गोद लेने की ठान लेता है। इस दौरान उसे गोद लेने की जटिल कानूनी प्रक्रिया, सामाजिक दबाव और चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर रोमिला नेहरा (नेहा धूपिया) की सख़्त जांच का सामना करना पड़ता है, जो एक अकेले पुरुष के पेरेंट बनने की क्षमता पर सवाल उठाती हैं।
सीज़न 1 के अंत में गौरव यह साबित करने में सफल होता है कि एक बच्चे के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ प्यार और सुरक्षा है, चाहे वह मां से मिले या पिता से। सिंगल पापा सीज़न 2 में गौरव और अमूल की आगे की ज़िंदगी को दिखाया जा सकता है, जहां अमूल के बड़े होने के साथ-साथ पेरेंटिंग से जुड़ी और भी जटिल चुनौतियां सामने आएंगी। इसके साथ ही समाज की सोच और सिंगल फादर होने से जुड़े कानूनी और सामाजिक मुद्दों को और गहराई से दिखाए जाने की उम्मीद है।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में कुणाल खेमू ने गौरव गहलोत ‘जीजी’ का किरदार निभाया है। उनके साथ मनोज पाहवा गौरव के सख़्त पिता जतिन गहलोत की भूमिका में हैं, जबकि आयशा रज़ा मिश्रा ने उनकी इमोशनल मां पूनम गहलोत का किरदार निभाया है। प्राजक्ता कोली गौरव की बहन नम्रता के रूप में नजर आती हैं और नेहा धूपिया ने एडॉप्शन एजेंसी की हेड रोमिला नेहरा की भूमिका निभाई है। इन कलाकारों के दमदार अभिनय ने सिंगल पापा को दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई है।