सच्ची कहानियों पर बनीं 5 टॉप वेब सीरीज, झिंझोड़ कर देंगी दिलो-दिमाग, एक की IMDb रेटिंग 9.2

Updated on 10-Nov-2025

आज के समय में हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनगिनत वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी सीरीज भी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि समाज की हकीकत और असली घटनाओं को पेश करती हैं. भारत में कई वेब सीरीज ऐसी बनी हैं जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं, कहीं ये बड़े स्कैम की कहानी कहती हैं, कहीं देशभक्ति की मिसाल पेश करती हैं, तो कहीं समाज की गहराई में छिपे सच को उजागर करती हैं. इन शोज़ ने न केवल दर्शकों को बांधे रखा बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर किया कि असल जिंदगी में भी ऐसी कहानियां हमारे आसपास घट रही हैं. चलिए जानते हैं कुछ पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज जो सच्ची घटनाओं पर बनी हैं.

Scam 1992

IMDb रेटिंग: 9.2
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है, जिसने 90 के दशक में भारतीय शेयर बाजार को हिला कर रख दिया था. उसकी समझदारी और जोखिम भरी चालों ने उसे ‘बिग बुल’ का खिताब दिलाया, लेकिन लालच और गलतियों ने आखिर में उसे वापस धकेल दिया. यह कहानी बताती है कि कैसे महत्वाकांक्षा इंसान को ऊंचाइयों पर ले जाकर भी सब कुछ छीन सकती है.

Delhi Crime

IMDb रेटिंग: 8.5
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix

2012 के निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित यह सीरीज उस दर्दनाक घटना की जांच प्रक्रिया को दिखाती है. शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. यह सीरीज पुलिस की अथक मेहनत और न्याय के लिए उनकी प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाती है.

Rocket Boys

IMDb रेटिंग: 8.8
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV

यह प्रेरणादायक सीरीज भारत के दो महान वैज्ञानिकों डॉ. होमी भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की जिंदगी पर केंद्रित है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह आजादी के बाद उन्होंने विज्ञान और स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में भारत की नींव रखी. यह कहानी युवाओं को अपने सपनों के पीछे मेहनत करने और हार न मानने की प्रेरणा देती है.

The Forgotten Army – Azaadi ke liye

IMDb रेटिंग: 7.9
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

कबीर खान के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (INA) के वीर सैनिकों की कहानी को सामने लाती है. इसमें उन बहादुरों के संघर्ष और बलिदान को दिखाया गया है जिनका योगदान इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया.

Shiksha Mandal

IMDb रेटिंग: 6.3
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले पर आधारित यह वेब सीरीज शिक्षा प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह सत्ता और लालच ने सरकारी परीक्षाओं और भर्तियों को प्रभावित किया, जिससे ईमानदार छात्रों के सपनों पर गहरी चोट पड़ी.

यह भी पढ़ें: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, कई गुना बढ़ गई सुरक्षा, जानें सभी फीचर्स और सेटअप करने का तरीका

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :