आज के समय में हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनगिनत वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी सीरीज भी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि समाज की हकीकत और असली घटनाओं को पेश करती हैं. भारत में कई वेब सीरीज ऐसी बनी हैं जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं, कहीं ये बड़े स्कैम की कहानी कहती हैं, कहीं देशभक्ति की मिसाल पेश करती हैं, तो कहीं समाज की गहराई में छिपे सच को उजागर करती हैं. इन शोज़ ने न केवल दर्शकों को बांधे रखा बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर किया कि असल जिंदगी में भी ऐसी कहानियां हमारे आसपास घट रही हैं. चलिए जानते हैं कुछ पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज जो सच्ची घटनाओं पर बनी हैं.
IMDb रेटिंग: 9.2
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है, जिसने 90 के दशक में भारतीय शेयर बाजार को हिला कर रख दिया था. उसकी समझदारी और जोखिम भरी चालों ने उसे ‘बिग बुल’ का खिताब दिलाया, लेकिन लालच और गलतियों ने आखिर में उसे वापस धकेल दिया. यह कहानी बताती है कि कैसे महत्वाकांक्षा इंसान को ऊंचाइयों पर ले जाकर भी सब कुछ छीन सकती है.
IMDb रेटिंग: 8.5
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
2012 के निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित यह सीरीज उस दर्दनाक घटना की जांच प्रक्रिया को दिखाती है. शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. यह सीरीज पुलिस की अथक मेहनत और न्याय के लिए उनकी प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाती है.
IMDb रेटिंग: 8.8
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV
यह प्रेरणादायक सीरीज भारत के दो महान वैज्ञानिकों डॉ. होमी भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की जिंदगी पर केंद्रित है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह आजादी के बाद उन्होंने विज्ञान और स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में भारत की नींव रखी. यह कहानी युवाओं को अपने सपनों के पीछे मेहनत करने और हार न मानने की प्रेरणा देती है.
IMDb रेटिंग: 7.9
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video
कबीर खान के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (INA) के वीर सैनिकों की कहानी को सामने लाती है. इसमें उन बहादुरों के संघर्ष और बलिदान को दिखाया गया है जिनका योगदान इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया.
IMDb रेटिंग: 6.3
OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video
मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले पर आधारित यह वेब सीरीज शिक्षा प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह सत्ता और लालच ने सरकारी परीक्षाओं और भर्तियों को प्रभावित किया, जिससे ईमानदार छात्रों के सपनों पर गहरी चोट पड़ी.
यह भी पढ़ें: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, कई गुना बढ़ गई सुरक्षा, जानें सभी फीचर्स और सेटअप करने का तरीका