असली कहानी पर बनी 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म, दिल दहला देगी ढोंगी बाबा की कहानी, IMDb रेटिंग 8

Updated on 08-Oct-2025

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही दमदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे देखने के बाद आप अंदर तक हिल जाएंगे. यह फिल्म न सिर्फ सोचने पर मजबूर करती है बल्कि ऐसे लोगों के प्रति गुस्सा भी जगाती है जो धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं. थिएटर में रिलीज के वक्त इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था.

सब पर भारी साबित हुई ये फिल्म

2 घंटे 12 मिनट की यह फिल्म है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, जिसमें शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में नजर आते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म को नई ऊंचाई दी और अपने किरदार में ऐसी गहराई दिखाई कि दर्शक हर सीन में उनसे जुड़ गए. फिल्म में उनका एक ही मकसद होता है, एक पीड़िता को न्याय दिलाना, जिसके लिए वह हर हद पार कर देते हैं.

सच्ची घटना पर आधारित कहानी

यह फिल्म 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी और इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है. यह फिल्म समाज में फैले उस अंधविश्वास और पाखंड का पर्दाफाश करती है जो आज भी लोगों की सोच को जकड़े हुए है.

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज़, OTT पर आ रहा फिल्मों और वेब सीरीज का सैलाब, 5वें नंबर वाली पहली फुरसत में देखें

दिल दहला देने वाली कहानी

कहानी एक ऐसे ढोंगी बाबा की है जो धर्म की आड़ में अपनी हवस पूरी करने के लिए नाबालिग लड़कियों का शोषण करता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मनोज बाजपेयी का किरदार इस केस को लड़ने का बीड़ा उठाता है और इसके चलते उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कर्की ने किया है. मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म में अद्रिजा सिन्हा, प्रियंका सेतिया, विपिन शर्मा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठा, इखलाक खान, निखिल पांडे और कई अन्य कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है, जिसने कहानी को और दमदार बना दिया.

IMDb रेटिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म

दो साल पुरानी इस फिल्म को आज भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. IMDb पर इसकी रेटिंग 8 है. रिलीज के बाद यह फिल्म सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बनी थी और 400 मिलियन व्यूइंग मिनट्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साल 2023 में इसे ओटीटी अवॉर्ड्स में 7 नॉमिनेशन भी मिले थे. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो ZEE5 पर जाकर जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: HMD Touch 4G भारत में लॉन्च: आ गया देश का पहला ‘हाइब्रिड फोन’, कीमत कीपेड फोन जितनी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :