RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Updated on 21-Jan-2026

‘ग्लोबल स्टार’ Ram Charan के फैन के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद, अब राम चरण एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. इस बार वे 80 के दशक के एक ग्रामीण खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का नाम है Peddi. यह कहानी एक ऐसे आदमी की है जो अपने गाँव की इज्जत बचाने के लिए खेल को हथियार बनाता है. इसमें इमोशन है, एक्शन है और गाँव की मिट्टी की खुशबू है. आइए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज और स्टार कास्ट के बारे में.

कब और कहाँ देख सकेंगे फिल्म?

फिल्म Peddi 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. यह एक ‘पैन-इंडिया’ फिल्म होगी, यानी इसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि थिएटर में धूम मचाने के बाद यह फिल्म Netflix पर आएगी. Netflix ने पुष्टि की है कि सिनेमाघरों में चलने के बाद फिल्म उनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. तो अगर आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है, तो आप बाद में इसे घर बैठे भी देख सकेंगे.

कहानी और प्लॉट

अभी तक फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन कहानी को लेकर काफी जानकारी सामने आई है. यह कहानी 1980 के दशक के ग्रामीण आंध्र प्रदेश पर आधारित है. इसमें Ram Charan एक ऐसे दृढ़ (determined) ग्रामीण का किरदार निभा रहे हैं जो अपने समुदाय के सम्मान को बचाने के लिए खेल का सहारा लेता है. उसका मुकाबला एक ताकतवर प्रतिद्वंदी से होता है. फिल्म में खेल, जज्बात और सामाजिक लड़ाई का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. यह कहानी दिखाती है कि कैसे एकता और हिम्मत से किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है.

स्टार कास्ट और क्रू

इस फिल्म में सितारों का मेला लगा है. Ram Charan के साथ लीड रोल में बॉलीवुड अभिनेत्री Janhvi Kapoor नजर आएंगी. इसके अलावा, कन्नड़ सुपरस्टार Shivarajkumar, ‘मिर्जापुर’ फेम Divyendu Sharma और Jagapathi Babu भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी Buchi Babu Sana ने लिखी है और वही इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इसे बहुत बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है ताकि दर्शकों को एक शानदार अनुभव मिल सके.

लोगों में उत्साह

Peddi को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से काफी चर्चा (buzz) शुरू हो गई है. लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं और ‘वर्ड ऑफ माउथ’ बहुत अच्छा जा रहा है. फिलहाल फिल्म की कोई IMDb रेटिंग या यूजर कमेंट्स नहीं हैं क्योंकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन Ram Charan का नाम ही फैंस को थिएटर तक खींचने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :