Panchayat Season 5 Release Timeline full details
Panchayat Web Series सभी की चहेती रही है. हालाँकि, जब इस Web Series को TVF की और से निर्मित किया जा रहा था, उस समय उन्हें भी यह अंदेशा नहीं था कि Panchayat Web Series दर्शकों को इस प्रकार भाने वाली है. पहले सीजन के बाद पंचायत वेब सीरीज के अब 4 सीजन Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किये जा रहे हैं. इस वेब सीरीज में आपको गाँव की संजीदगी से लेकर सरलता और हास्य का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. पंचायत सीजन 4 में एक बार फिर से चुनाव हो चुके हैं और इस बार बनराकस के हाथों में गाँव की प्रधानी की बागडोर आ चुकी है. अब देखना है कि आखिर आखिर Panchayat Season 5 में क्या होता है. हमारे सामने कुछ सवाल हैं, और सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर पंचायत सीजन 5 कब तक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए लाया जा सकता है. इन सभी की चर्चा हम आगे करने वाले हैं.
क्या रिंकी और सचिव की रोमांस की कहानी आगे बढ़ पाएगी, या सचिव जी गाँव से निकलकर अपनी सरकारी नौकरी करना शुरू कर देने वाला है. हालाँकि, जब तक वह गाँव में रहने वाले हैं, उन्हें बनराकस के अधीन काम करना होगा और आप जानते हैं कि ऐसे में सचिव जी का क्या हाल होने वाला है. इसके अलावा क्या प्रहलाद चा MLA का चुनाव लड़ेंगे? अगर वह जीत जाते हैं तो कहानी किस ओर मुड़ेगी? अब पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी गाँव के लिए क्या करने वाले हैं, क्या पूर्ण प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच पिछले सीजनों के जैसे ही तीखी नोंक झोंक होने वाली है? इसके अलावा बिनोद आदि का क्या किरदार होने वाला है?
ऐसे ही बहुत से सवाल हमारे सामने खड़े हैं, जिनका जवाब जाहिर तौर पर Panchayat Season 5 में मिलने वाला है. हालाँकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर पंचायत सीजन 5 को लेकर मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक जाने माने YouTube Channel ने Panchayat के फुलेरा यानी असल में मध्य प्रदेश के महोड़िया गाँव की सैर की है और गाँव वालों से कुछ बातचीत भी की है. आइये जानते हैं कि इस वीडियो में गाँव वालों में पंचायत सीजन 5 को लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है.
Panchayat Season 5 की छोटी सी जानकारी अपने में समाये इस वीडियो को 4 महीने पहले YouTube पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में पंचायत की टीम से जुड़ी जानकारी के अलावा किरदारों और कहानी के बारे में भी कुछ चर्चा जरुर हुई है. हालाँकि, इस वीडियो से इतना जरुरी सामने आ रहा है कि कुछ समय पहले Panchayat Season 5 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बातचीत में गाँव वाले महोड़िया गाँव के एक निवासी ने इस बात को स्वीकारा है कि Panchayat Season 4 के रिलीज़ के कुछ दिन बात ही Panchayat Season 5 की शूटिंग शुरू होने वाली है. आप इस वीडियो को यहाँ नीचे देख सकते हैं.
एक अन्य वीडियो पंचायत सीजन 5 की रिलीज़ टाइमलाइन को लेकर बड़ा खुलासा कर रहा है! आइये जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या कहा जा रहा है. इस दूसरे वीडियो को YouTube पर 1 महीने पहले ही पोस्ट किया गया है. इसमें होस्ट की मानें तो Panchayat season 5 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा पंचायत सीजन 5 को जून 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है. इसे लेकर जानकारी दी गई है. यहाँ नीचे इस वीडियो को देखा जा सकता है.
हालाँकि, पंचायत सीजन 5 की शूटिंग और रिलीज़ टाइमलाइन को लेकर बड़ी जानकारी जरुर इन दो वीडियो के माध्यम से सामने आई है. हालाँकि. अभी के लिए किसी भी जानकारी को आधिकारिक तौर पार जारी नहीं किया गया है. TVF की और से यानी Panchayat Web Series के मेकर्स की और से आधिकारिक तौर पर पंचायत सीजन 5 को लेकर कोई भी जानकारी या हिंट अभी तक नहीं दिया गया है. ऐसे में इन वीडियो में दी गई जानकारी को भी केवल चुटकी में नमक के जैसे ही लेना चाहिए.
मुझे लगता है कि पंचायत सीजन 5 में भी पंचायत सीजन 4 वाले सभी किरदार आपको नजर आने वाले हैं. हालाँकि, कहानी के हिसाब से कुछ लोगों को घटाया बढ़ाया जा सकता है. अभी के लिए इतना ही कहा जा सकता है कि जो भी लोग आप पंचायत सीजन 4 मम कास्ट के तौर पर देख चुके हैं वह सभी आपको पंचायत सीजन 5 में भी नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज