Panchayat Season 5 Release Timeline full details
अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ पंचायत के चौथे सीज़न ने दर्शकों के दिलों में फिर से अपनी जगह बना ली. 24 जून को रिलीज़ हुए पंचायत सीजन 4 की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैन्स के बीच अगली कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अच्छी खबर यह है कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर पंचायत सीजन 5 की पुष्टि कर दी है और अगले साल तक नया सीज़न रिलीज़ भी हो जाएगा.
पंचायत की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसकी सादगी और रियलिस्टिक ग्रामीण जीवन से जुड़ी कहानी है. इस शो की खासियत यह है कि इसमें न तो दिखावटी ड्रामा है और न ही बनावटी ट्विस्ट, बल्कि गांव की रोज़मर्रा की जिंदगी, छोटे-छोटे संघर्ष और खुशियों को बड़े सहज अंदाज़ में दिखाया गया है. इसी सादगी और भावनात्मक जुड़ाव ने इसे हर उम्र के दर्शकों का पसंदीदा शो बना दिया है.
सीजन 4 के आखिर में कई यादगार घटनाएं हुईं. मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी नई प्रधान बन गईं. वहीं, सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार ने अपनी ज़िंदगी का बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने CAT परीक्षा पास कर ली. यह मोड़ दर्शकों के लिए बेहद खास रहा.
सीजन 5 के टीज़र ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है. पोस्टर में लौकी को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जो किसी गहरी कहानी की ओर इशारा करता है. आने वाले सीजन में कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जैसे क्या सचिव जी और रिंकी का रिश्ता आगे बढ़ेगा? क्रांति देवी अपने नए पद की जिम्मेदारियों को कैसे निभाएंगी? और क्या सचिव जी CAT पास करने के बाद फुलेरा छोड़ देंगे या वहीं रहेंगे? दर्शक फिर से वही भावनात्मक और हल्के-फुल्के हास्य से भरे पल देखने की उम्मीद कर सकते हैं, जिनकी वजह से पंचायत इतनी खास बनी.
पंचायत सीजन 5 साल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. पहले की तरह यह सीजन भी केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा.
सीजन 5 में वही देखे-दिखाए चेहरे एक बार फिर नजर आएंगे. सचिव जी के किरदार में जितेंद्र कुमार, साथ ही नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सान्विका अहम भूमिकाओं में होंगे. इस सीरीज़ का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार कर रहे हैं, जबकि कहानी की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है. निर्देशन की जिम्मेदारी अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Baba Nirala के आश्रम से ज्यादा कैंट हैं ये कहानियाँ.. हर एक है ट्विस्ट्स का ऑवरडोज़, वीकेंड पर कर देंगी रौला