Panchayat season 5 release date when officially announced for Amazon Prime Video
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज़ में शामिल Panchayat को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। चार सफल सीज़न के बाद अब फैंस बेसब्री से पंचायत सीज़न 5 का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच, हाल ही में सीरीज़ के अगले सीज़न को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
पंचायत सीज़न 5 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। अमेज़न प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया हैंडल पर पहले ही यह पुष्टि की जा चुकी है कि नया सीज़न 2026 में रिलीज़ होगा। हालांकि, अभी तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है।
सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका गुप्ता ने पहले संकेत दिए थे कि पंचायत का 5वां सीज़न 2026 के बीच से लेकर अंत तक रिलीज़ हो सकता है। OTTPlay से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीज़न 5 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसका राइटिंग प्रोसेस भी चल रहा है। उनके मुताबिक, दर्शकों को यह सीज़न 2026 के मिड या लेट फेज़ में देखने को मिल सकता है।
पंचायत की कहानी अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शहरी पढ़ा-लिखा युवक है और नौकरी न मिलने के कारण मजबूरी में फुलेरा गांव की ग्राम पंचायत में सचिव की नौकरी स्वीकार करता है। समय के साथ-साथ उसका सफर कई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, जहां गांव की राजनीति, प्रशासनिक चुनौतियां और ग्रामीण जीवन की सादगी देखने को मिलती है।
पिछला सीज़न एक बड़े क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ था, जहां फुलेरा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। क्रांति देवी ने चुनाव में मंजू देवी को हराकर नए प्रधान का पद संभाल लिया था। इस राजनीतिक उलटफेर के बाद आने वाले सीज़न में बदले हुए समीकरण, नई प्रतिस्पर्धाएं और सत्ता संघर्ष देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें हास्य और भावनात्मक पलों के साथ दिखाया जाएगा।
The Viral Fever (TVF) द्वारा निर्मित और दीपक कुमार के निर्देशन में बनी पंचायत ने साल 2020 में डिजिटल डेब्यू किया था। अपनी सरल लेकिन प्रभावशाली कहानी और ज़मीनी किरदारों की वजह से यह सीरीज़ जल्द ही दर्शकों की पसंदीदा बन गई। इस वेब सीरीज़ में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका गुप्ता, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, सुनीता राजवार और पंकज झा अहम किरदारों में नज़र आते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पंचायत को अन्य भाषाओं में भी रीमेक किया गया है। इस सीरीज़ का तमिल वर्जन Thalaivettiyaan Paalayam और तेलुगु वर्जन Sivarapalli के नाम से बनाया गया, जिसे वहां के दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब दर्शकों की निगाहें पंचायत सीज़न 5 की आधिकारिक रिलीज़ डेट पर टिकी हुई हैं, जिसका ऐलान जल्द होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: सुनहरा मौका! 71000 रुपये सस्ता बिक रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, इस जगह लगी है खरीदने वालों की लाइन