Panchayat Season 5: अब फुलेरा में होगी बनराकस की ठाठ! जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 01-Dec-2025

कुछ महीने पहले रिलीज़ हुए पंचायत सीजन 4 ने दर्शकों के बीच एक बार फिर वही पुरानी यादें और सादगी वापस ला दी, जो इस शो की पहचान बन चुकी है. ग्रामीण भारत की असली झलक, हल्का-फुल्का हास्य और बिना ओवर ड्रामा के कहानी कहने के तरीके ने हमेशा ही पंचायत को अलग मुकाम पर रखा है यही वजह है कि यह सीरीज़ उम्र और समाज के हर वर्ग के दर्शकों से गहरा भावनात्मक जुड़ाव बनाती आई है.

सीरीज़ के पांचवें सीजन की तैयारियाँ जारी हैं और यह 2026 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है.

सीजन 5 से क्या उम्मीदें हैं?

पंचायत सीजन 4 का अंत एक दिलचस्प मोड़ पर हुआ था. मनजू देवी के चुनाव हारने के बाद क्रांति देवी को फुलेरा की नई प्रधान की जिम्मेदारी दी गई, जिससे गाँव की राजनीति पूरी तरह बदलती दिखाई दे रही है. माना जा रहा है कि नए नेतृत्व के साथ गाँव को नए संघर्षों और परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा.

दूसरी ओर, जितेंद्र कुमार द्वारा निभाए गए ‘सचिव जी’ ने CAT परीक्षा पास कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. यह उपलब्धि यह सवाल पैदा करती है कि क्या वे फुलेरा में रहकर अपनी सेवा जारी रखेंगे या फिर अपने करियर की नई राह पर आगे बढ़ेंगे.

सीजन 4 ने सचिव जी और रिंकी के बीच बढ़ती नज़दीकियों को भी खूबसूरती से दिखाया, जिससे फैन्स उनके रिश्ते के आगे के सफर को देखने के लिए और भी उत्सुक हैं. माना जा रहा है कि सीजन 5 में सचिव जी के करियर फ़ैसलों और रिंकी के साथ उनके संबंधों को कहानी के केंद्र में रखा जाएगा. साथ ही, क्रांति देवी नई प्रधान के रूप में किस तरह गाँव का नेतृत्व करेंगी, यह भी देखने लायक होगा.

पंचायत सीजन 5 की संभावित कास्ट

सीजन 5 में भी वही पसंदीदा कलाकार दिखने की उम्मीद है, जिनमें नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका गुप्ता और जितेंद्र कुमार शामिल हैं. सीरीज़ की कहानी चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने लिखी है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है.

दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि पाँचवां सीजन भी उसी सिंपल, रियलिस्टिक और हास्य से भरे अंदाज़ में आगे बढ़ेगा, जो पंचायत की पहचान है.

पंचायत 4 की कहानी क्या होगी?

सीजन 4 की कई महत्वपूर्ण घटनाओं ने अगले चैप्टर की भूमिका तैयार कर दी है. मनजू देवी के चुनाव हारने के बाद क्रांति देवी को नया प्रधान बनाया गया. इसी बीच सचिव जी ने CAT परीक्षा पास करके अपने करियर में एक अहम मुकाम हासिल किया. कहानी में आए ये दोनों बड़े बदलाव अब सीजन 5 को किस दिशा में ले जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: फिर पलटने वाला है सत्ता का खेल? देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :