पंचायत ने अपने सादे और दिल को छू लेने वाले अंदाज, मज़ेदार किरदारों और ग्रामीण जीवन की झलक दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह कहानी एक काल्पनिक गांव फुलेरा की है, जो भारत के गाँवों की रोज़मर्रा की चुनौतियों और मस्ती को बखूबी दिखाती है। तीन सफल सीज़न्स के बाद अब बहुत जल्द Panchayat Season 4 आने वाला है। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अभिषेक, प्रधान जी, रिंकी और फुलेरा के बाकी लोगों के साथ आगे क्या होगा। आइए पंचायत सीजन 4 के बारे में सारी जरूरी जानकारी जानते हैं।
Panchayat Season 4 कब हो रहा रिलीज़
पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश में Mahodiya के Sehore के एक असली पंचायत ऑफिस में हुई है। इस सीरीज को आलोचकों ने काफी पसंद किया है। एक्टिंग, कहानी, निर्देशन और तकनीकी पहलुओं की खूब तारीफ हुई। पंचायत ने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में कॉमेडी जॉनर के लगभग सभी अवॉर्जीड्स जीते, और इसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को भी नॉमिनेशन मिला।
यह कहानी एक शहर के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है, जिसे गाँव की संस्कृति का ज्यादा अनुभव नहीं है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत सचिव की कम सैलरी वाली पोस्ट मिलती है। यहाँ वह नए अनुभवों और चुनौतियों का सामना करता है, जो बहुत ही मज़ेदार और दिलचस्प होते हैं।