Gullak web series
OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया पूरी तरह बदल गई है। पहले जहां लोग सिर्फ टीवी शोज़ और फिल्मों तक ही सीमित रहते थे, अब वेब सीरीज का क्रेज़ तेजी से बढ़ चुका है। खासकर हिंदी वेब सीरीज ने अपनी दमदार कहानियों, बेहतरीन एक्टिंग और रियलिस्टिक कंटेंट के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है।
अगर आपको लगता है कि ‘पंचायत’ ही सबसे बेहतरीन सीरीज है, तो ज़रा ठहरिए। यहाँ हम आपके लिए ऐसी 5 शानदार हिंदी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिन्होंने न सिर्फ OTT पर धमाल मचाया है बल्कि IMDb रेटिंग में भी ‘पंचायत’ को पीछे छोड़ दिया है। खासकर Gullak Web Series सही मायने में पंचायत से कहीं बेहतर कही जा सकती है, आइये अन्य 4 वेब सीरीज के बारे में भी जानते हैं।
OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.0
अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और ग्रामीण जीवन से जुड़ी कहानियाँ पसंद करते हैं, तो ‘पंचायत’ आपके लिए परफेक्ट सीरीज़ है। इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की है, जो इंजीनियरिंग करने के बाद उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव, फूलपुर में पंचायत सचिव की नौकरी जॉइन करता है। शुरुआत में गांव का साधारण माहौल और संसाधनों की कमी उसे परेशान करती है, लेकिन धीरे-धीरे वह गांव की समस्याओं और लोगों के साथ जुड़ने लगता है। इस शो में गांव की राजनीति, हास्य, और भावनाओं का अद्भुत मिश्रण है।
OTT प्लेटफॉर्म: SonyLIV
IMDb Rating: 9.1
अगर आप एक ऐसे शो की तलाश में हैं जो नॉस्टेल्जिया और फैमिली इमोशंस को सामने लाए, तो ‘गुल्लक’ आपके लिए परफेक्ट है। इसकी कहानी एक मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटे हैं। शो में मिडिल क्लास फैमिली की रोज़मर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं और खुशियों को बेहद प्यारे अंदाज में दिखाया गया है। हर एपिसोड में आपको हंसी, भावनाएं और रिश्तों की मिठास देखने को मिलेगी।
OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.7
‘द फैमिली मैन’ उन वेब सीरीज़ में से एक है जिसने भारत में ओटीटी कंटेंट का स्तर ऊंचा कर दिया। इस सीरीज़ की कहानी श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीक्रेट एजेंसी (TASC) में काम करता है। बाहर से वह एक साधारण मिडिल क्लास फैमिली मैन की तरह दिखता है, लेकिन अंदर ही अंदर वह देश के लिए खतरनाक आतंकियों से जंग लड़ रहा होता है। इस शो की खासियत इसकी रियलिस्टिक कहानी, थ्रिलिंग एक्शन और ह्यूमर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। इसके पहले और दूसरे सीज़न ने दर्शकों का दिल जीत लिया और अब फैंस को तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है।
OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.4
अगर आप क्राइम, पॉलिटिक्स और पावर स्ट्रगल वाली कहानियों के फैन हैं, तो ‘मिर्जापुर’ आपके लिए परफेक्ट शो है। यह शो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर पर आधारित है, जहाँ कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) का राज चलता है। गुड्डू (अली फज़ल) और बबलू (विक्रांत मैसी) दो साधारण लड़के हैं, जो इस खतरनाक खेल में फंस जाते हैं और धीरे-धीरे गन, क्राइम और पॉलिटिक्स की दुनिया का हिस्सा बन जाते हैं। ‘मिर्जापुर’ अपनी डायलॉग डिलीवरी, दमदार किरदारों और खून-खराबे के लिए जानी जाती है। इसके दोनों सीज़न ने दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखा और अब सबको तीसरे सीज़न का इंतज़ार है।
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
IMDb Rating: 9.0
‘कोटा फैक्ट्री’ भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज़ है, जो छात्रों के संघर्ष को बेहद रियल तरीके से दिखाती है। इसकी कहानी कोटा शहर के उन छात्रों पर आधारित है, जो IIT जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की तैयारी करने आते हैं। वैभव पांडे (मयूर मोरे) और उसके दोस्तों की जिंदगी, उनकी चुनौतियाँ और जीतू भैया (जीतेंद्र कुमार) का गाइडेंस इस शो का दिल हैं। सीरीज़ न केवल छात्रों की मेहनत को दिखाती है, बल्कि उनके सपनों और संघर्षों को भी गहराई से दर्शाती है।
इन पांचों वेब सीरीज़ ने अपनी अलग-अलग कहानियों और शानदार कंटेंट के दम पर OTT की दुनिया में खास पहचान बनाई है। चाहे आप थ्रिलर, ड्रामा, कॉमेडी या इमोशन देखना चाहते हों, इस लिस्ट में हर जॉनर का मज़ा है। तो इस वीकेंड पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाइए और इनमें से अपनी पसंदीदा सीरीज़ बिंज-वॉच करिए। आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट से भरपूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ पर बनी 10 एपिसोड की सीरीज, क्राइम थ्रिलर दिल दहलाने वाला, इस ओटीटी पर फ्री में उपलब्ध