gullak web series poster
अभी तक के लिए हम पंचायत के 4 सीजन देख चुके हैं, यह शो Amazon Prime Video का जाना माना शो/वेब सीरीज है। इस शो में बनराकस सभी का दिल जीत चुके हैं। इनके कॉमेडी स्टाइल और डायलॉग आदि की टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि इन्हें हंसी का बादशाह कहा जा सकता है। इनके साथ पंचायत में सुनीता राजवर ने भी दमदार किरदार निभाया है, यह क्रांति देवी के तौर पर पंचायत में दमदार अभिनय का परिचय दे चुकी हैं। हालांकि, इन्हें गुल्लक में मिश्रा जी की पड़ोसन के तौर पर भी देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज में क्रांति देवी यानि मिश्रा जी के पड़ोस में रहने वाली, मोहल्ले की आंटी बनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान ला चुकी हैं।
अब पंचायत सीजन 5 की तैयारी चल रही है, इसके अलावा गुल्लक सीजन 5 का भी रिलीज होना अभी बाकी है। यह दोनों ही शो जैसे ही OTT पर आते हैं, फिर से यह गर्दा उड़ाने वाले हैं। इसी कारण शायद सभी को इनका इंतज़ार भी है। आइए जानते है कि आखिर यह शो कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए आने वाले हैं। इनका प्रिमियर अलग अलग OTT पर होने वाला है, लेकिन हंसी के मामले में यह दोनों नहीं शो आपके पूरे परिवार को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले हैं।
आइए जानते है कि पंचायत सीजन 5 की कहानी क्या होने वाली है, पंचायत सीजन 5 की स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होने वाली है, इसके अलावा पंचायत सीजन 5 की कास्ट में कौन कौन हो सकता है। यहाँ आपको पंचायत सीजन 5 से जुड़ी सम्पूर्ण डिटेल्स मिलन वाली हैं।
पंचायत सीज़न 4 के अंत ने दर्शकों को उत्सुक और थोड़े इमोशनल दोनों बना दिया था। सचिव जी (जितेंद्र कुमार) अपने करियर और गांव की जिम्मेदारियों के बीच उलझे दिखे, वहीं प्रधान जी (रघुबीर यादव) और मंजू देवी (नीना गुप्ता) की राजनीति में भी नए रंग देखने को मिले। अब सीज़न 5 में कहानी का फोकस और गहराई से सचिव जी की जिंदगी, करियर और गांव से उनके रिश्ते पर रहेगा।
पंचायत सीज़न 5 में दर्शकों के पसंदीदा चेहरे एक बार फिर लौटेंगे, जिनके बिना फुलेरा गांव अधूरा है।
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैज़ल मलिक, दुर्गेश कुमार आदि आपको फिर से पंचायत सीजन 5 में देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा पुराने कई किरदार आपको इस कहानी में नजर आने वाले हैं, जैसे क्रांति देवी को नए प्रधान और बनराकस को नए प्रधान पति के तौर पर देखा जाने वाला है।
हालांकि मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंचायत सीज़न 5 की प्रीमियर डेट 2026 की शुरुआत में तय की जा रही है। अगर शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन तय समय पर पूरे हो गए, तो यह सीरीज़ जनवरी या फरवरी 2026 में रिलीज़ हो सकती है।
जैसे आपने पंचायत सीजन 5 के बारे में सब जान चुके हैं, ऐसे ही आइए आपको गुल्लक सीजन 5 के बारे में भी सम्पूर्ण डिटेल्स देते हैं। गुल्लक सीजन 5 का प्रिमियर किस प्लेटफॉर्म पर होने वाला है। गुल्लक सीजन 5 की स्टार कास्ट से लेकर गुल्लक सीजन 5 की कहानी/प्लॉट के बारे में यहाँ आपको सम्पूर्ण डिटेल्स मिलने वाली हैं।
अगर आप एक ऐसे शो की तलाश में हैं जो नॉस्टेल्जिया और फैमिली इमोशंस को सामने लाए, तो ‘गुल्लक’ आपके लिए परफेक्ट है। इसकी कहानी एक मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटे हैं। शो में मिडिल क्लास फैमिली की रोज़मर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं और खुशियों को बेहद प्यारे अंदाज में दिखाया गया है। हर एपिसोड में आपको हंसी, भावनाएं और रिश्तों की मिठास देखने को मिलेगी। यह शो SonyLIV पर प्रिमियर किया जाता है और आने वाला सीजन भी इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के आने वाला है। स्टार कास्ट की बात करें तो गुल्लक में भी सभी पुराने चेहरे एक बार फिर से नजर आने वाले हैं। अगर IMDb रेटिंग को देखा जाए तो पंचायत को IMDb पर 9 रेटिंग मिली हुई है, इसके अलावा गुल्लक की रेटिंग को देखा जाए तो इस शो को पंचायत से ज्यादा 9.1 रेटिंग प्राप्त है।