6-tvf-web-series-better-than-panchayat-and-gullak-to-binge-watch
Amazon Prime Video पर हाल ही में आई दुपहिया एक ऐसी वेब सीरीज़ है, जो कॉमेडी, गांव की रियलिटी को शानदार अंदाज़ में पेश करती है। कहानी का बैकड्रॉप है धड़कपुर नाम का गाँव, जो पूरे 25 सालों से क्राइम-फ्री रहा है। लेकिन यह शांति अचानक टूट जाती है जब एक शादी में दहेज के रूप में दी जाने वाली मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है।
इस एक घटना से शुरू होती है हंसी और उलझनों से भरी कहानी, जिसमें हर मोड़ पर नया ट्विस्ट सामने आता है। जो गांव के लोग, पुलिस, और परिवार के बीच पैदा होता है एक ऐसा कंफ्यूजन है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखता है। खास बात ये है कि इस सीरीज़ में एक गाना भी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है, करीब 2 मिनट 52 सेकंड लंबा यह गाना, जिसमें दोनों मुख्य किरदार लड़की के गेटअप में डांस करते नज़र आते हैं, लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है।
जहाँ पंचायत की कहानी एक पढ़े-लिखे युवा, अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार), के इर्द-गिर्द घूमती है जो मजबूरी में गाँव की पंचायत का सचिव बन जाता है, वहीं दुपहिया में गाँव की ही एक छोटी घटना को इतना बड़ा बना दिया गया है कि पूरा नैरेटिव उसी पर टिक जाता है।
पंचायत में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे कलाकारों ने अपनी सादगी और ह्यूमर से दर्शकों को बार-बार हंसाया है। वहीं दुपहिया में भी कलाकारों की लाइनअप किसी फिल्म से कम नहीं, इस वेब सीरीज में गजराज राव, रेनूका शहाणे, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोड़ा और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि हर सीन दिलचस्प बन जाता है।
दुपहिया में गांव की पोलिटिक्स नहीं है, लेकिन देसी रिश्तों की टकराहट और कॉमिक टाइमिंग उतनी ही जबरदस्त है जितनी पंचायत में दिखती है।
दोनों सीरीज़ में एक बात कॉमन है: फैमिली एंटरटेनमेंट। आज के दौर में जब ज्यादातर वेब सीरीज़ में बोल्ड या हिंसक कंटेंट भरा होता है, तब ये दोनों शो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक हैं।
पंचायत का हर सीजन अपने आप में एक भावनात्मक और मज़ेदार सफर रहा है, गांव के सचिव जी का संघर्ष, प्रधानपति की समझदारी, मंजू देवी की प्रैक्टिकल सोच और रिंकू की मासूमियत, सब कुछ दर्शकों के दिल में बस गया है। अब सभी की निगाहें पंचायत सीजन 5 पर टिकी हैं, क्या अभिषेक गांव छोड़ देगा या कुछ नया मोड़ आएगा?
मेकर्स ने भले अभी तक रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है, लेकिन OTT इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, पंचायत सीजन 5 की शूटिंग 2025 के आख़िरी महीनों में पूरी हो जाएगी।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!