OTT This Week: इस हफ्ते एक से बढ़कर एक दमदार मूवी और वेब-सीरीज, अभी से कर लें वीकेंड की प्लानिंग

Updated on 06-Feb-2025

OTT This Week: इस हफ्ते भी OTT पर धमाल मचने वाला है क्योंकि कई धमाकेदार मूवी और वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video और ZEE5 पर धमाकेदार वेब-सीरीज से वीकेंड का आगाज होने वाला है. अगर आप इस हफ्ते कुछ नया देखना चाहते हैं तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. यहां पर आपको इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली टॉप वेब-सीरीज और फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं.

Baby John

कहां देखें- Prime Video

एक्शन थ्रिलर से भरपूर वरुण धवन की यह फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज किया गया है. अब आप इस फिल्म को Prime Video पर देख सकते हैं. इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. Amazon Prime Video पर इसको स्ट्रीम किया जा रहा है लेकिन इसको आपको रेंटल बेसिस पर खरीदना होगा. जिसके लिए आपको 249 रुपये खर्च करने होंगे. माना जा रहा है जल्द इसको फ्री स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

The Mehta Boys

कहां देखें- Prime Video

बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की यह इमोशनल ड्रामा आपको काफी पसंद आएगी. इसमें एक ऐसे आर्टिकेक्ट की कहानी दिखाई गई जिसको उसकी मां की मौत के बाद दो दिन उसके पिता के साथ रहने के लिए मजबूर किया जाता है. इस दौरान उसकी पूरी दुनिया और सोच बदल जाती है.

The Greatest Rivalry: India vs Pakistan

कहां देखें– Netflix

क्रिकेट फैन्स के लिए तो यह काफी बढ़िया तोहफा है. Netflix की इस डॉक्यूमेंट्री में दोनों देशों के बीच तनातनी का असर क्रिकेट में क्या होता है, वह दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में इमोशन, हिस्ट्रोरिकल कॉन्टैक्स्ट और दोनों देश के बीच होने वाले मैच के बारे में दिखाया गया है.

Game Changer

कहां देखें- Prime Video

Game Changer का इंतजार फैन्स को काफी लंबे समय से था. राम चरण और किरारा आडवाणी की इस सीरीज को फाइनली ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. इसको शंकर ने डायरेक्ट किया है. इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा में पिता-बेटे की जोड़ी को दिखाय गया है. राम चरण ने ही दोनों किरदार को निभाया है.

Mrs.

कहां देखें– ZEE5

सान्या मल्होत्रा अभिनीत मिसेज, रिचा नाम की एक टैलेंटेड डांसर और कोरियोग्राफर के सफर को फॉलो करती है. उसे शादी के बाद खुद को एक्सप्रेस करने में काफी ज्यादा संघर्षों का सामना करना पड़ता है. यह फैमली ड्रामा भी आप इस हफ्ते ओटीटी पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :