OTT This Week: इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ग्रिपिंग डॉक्यूमेंट्री, इमोशनल ड्रामा, फैंटेसी रीटेलिंग्स और रियलिटी टीवी थ्रिल्स का डायवर्स मिक्स लैंड कर रहा है. इंटरनेशनल ट्रू क्राइम मिस्ट्री से लेकर हाई-वोल्टेज इंडियन वेब सीरीज और एक्सपेरिमेंटल हॉरर-कॉमेडी तक, इस हफ्ते OTT पर जादू चलने वाला है. अगर आपने अभी तक वीकेंड बिंज वॉचिंग की प्लानिंग नहीं की है तो अपनी वॉच लिस्ट में इस हफ्ते रिलीज होने वाली इन सीरीज और मूवी को ऐड कर लें.
Marc Webb की लाइव-एक्शन Snow White 11 जून को JioHotstar पर रिलीज हो गई है. 1937 की Disney एनिमेटेड क्लासिक से इंस्पायर्ड, यह फिल्म एक यंग प्रिंसेस की कहानी है, जो सात बौनों और रिबेल्स की टीम के साथ अपने क्रूर सौतेली माँ से किंगडम को बचाने के लिए लड़ती है. रीइमेजिन्ड कैरेक्टर्स, शानदार विज़ुअल्स और फेयरटेल पर फ्रेश टेक के साथ, ये रीटेलिंग नॉस्टैल्जिक चार्म को कंटेम्पररी स्टोरीटेलिंग के साथ ब्लेंड करती है.
करण जौहर अपनी ट्रेडमार्क ड्रामा को छोटे पर्दे पर लेकर आ रहे हैं The Traitors के साथ, जो 12 जून को Prime Video पर प्रीमियर कर रहा है. इस हाई-स्टेक्स रियलिटी सीरीज में 20 कंटेस्टेंट्स को अलायंस बनाना और मुश्किल चैलेंजेस पूरे करने हैं, लेकिन हर कदम पर बेट्रेयल का खतरा है. डिसेप्शन कोर में और जौहर का सस्पेंस फ्लेयर इसे दर्शकों को बांधे रखेगा.
एक्शन, जासूसी, और कॉमेडी का तड़का Fubar के सीजन 2 में देखने को मिलेगा. यह 12 जून को Netflix पर लैंड कर रहा है. Arnold Schwarzenegger और Monica Barbaro फादर-डॉटर स्पाय डुओ के रोल में वापस हैं, जो ग्लोबल थ्रेट को रोकने की मिशन पर हैं. ये सीजन पल्स-पाउंडिंग मिशन्स और फैमिली डिस्फंक्शन को बैलेंस करता है, जो Brunners को उनकी लिमिट्स तक पुश करता है.
Rana Daggubati Rana Naidu सीजन 2 में लौट रहे हैं, जो 13 जून को Netflix पर डेब्यू कर रहा है. Ray Donovan से एडाप्टेड ये क्राइम ड्रामा एक फिक्सर के डार्क अंडरवर्ल्ड को दिखाता है, जिसकी पर्सनल लाइफ उसके जॉब से ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है. Venkatesh Daggubati उनके एस्ट्रेंज्ड फादर के रोल में और Arjun Rampal नए फॉर्मिडेबल एडवर्सरी के रूप में, यह सीजन इमोशनल और मोरल स्टेक्स के साथ आता है.
इमोशन और डिटरमिनेशन से भरा स्पोर्ट्स ड्रामा Alappuzha Gymkhana 2025 का स्टैंडआउट मलयालम ब्लॉकबस्टर बन चुका है. Premalu स्टार Naslen लीड में हैं, जो पाँच दोस्तों की कहानी है, जो स्पोर्ट्स कोटा से कॉलेज एडमिशन पाने के लिए बॉक्सिंग की ओर रुख करते हैं. Khalid Rahman के डायरेक्शन और Vishnu Vijay के इम्पैक्टफुल स्कोर के साथ, फिल्म में स्ट्रॉन्ग Ensemble cast है. यह 13 जून से SonyLIV पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है और पाँच भाषाओं में उपलब्ध है.
तेलुगु हॉरर और डोमेस्टिक कॉमेडी का मिक्स Subham 13 जून से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग होगी. यह सुपरनैचुरल कॉमेडी कुछ हसबैंड्स की कहानी है, जिनकी ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब उनकी वाइव्स एक मिस्टीरियस टीवी शो के ऑब्सेशन में पड़ जाती हैं. Samantha Ruth Prabhu की Tralala Moving Pictures प्रोड्यूस्ड, ये फिल्म eerie ह्यूमर को डोमेस्टिक लाइफ के क्वर्की टेक के साथ मिक्स करती है.
In Transit, एक पावरफुल चार-पार्ट डॉक्यूसीरीज, 13 जून को Prime Video पर प्रीमियर होगी. Reema Kagti और Zoya Akhtar की Tiger Baby प्रोड्यूस्ड और Ayesha Sood के डायरेक्शन में, यह सीरीज़ भारत के नौ ट्रांसजेंडर इंडिविजुअल्स की जिंदगी को हाइलाइट करती है. उनकी डीपली पर्सनल स्टोरीज़ आइडेंटिटी, लव, और रेज़िलिएंस को दिखाती हैं, जो ट्रेडिशनल जेंडर बायनरीज़ से बाहर की ज़िंदगी को नेविगेट करती हैं.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?