OTT प्लेटफॉर्म आज सिर्फ रिलीज का जरिया नहीं, बल्कि फिल्मों के लिए दूसरा मौका बन चुके हैं। हाल ही में यही मौका मिला साउथ सिनेमा की फिल्म Drive को, जिसे अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह फिल्म बीते साल 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरोसा जीतने में नाकाम रही। अब OTT पर रिलीज होते ही इसने नया ऑडियंस बेस प्राप्त हुआ है। इसी के साथ फिल्म ने गर्दा उड़ाना भी शुरू कर दिया है।
फिल्म की कहानी एक अखबार कंपनी से शुरू होती है, जिसकी नींव एक साधारण मालिक रखता है और समय के साथ यह एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य बन जाती है। आगे चलकर इस कंपनी की कमान उसके बेटे के हाथ में आती है, जो अपने पिता की बनाई इस कंपनी को बेचने का फैसला कर लेता है। वह चोरी-छुपे एक बिजनेसमैन से डील भी करता है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी में एक रहस्यमयी हैकर की एंट्री होती है।
यह हैकर युवक की जिंदगी में राहु-केतु की तरह घुस आता है। वह न सिर्फ उस पर गंभीर आरोप लगाता है, बल्कि उसकी निजी जिंदगी को भी पूरी तरह उलट-पुलट कर देता है। युवक हर मुमकिन कोशिश करता है कि इस हैकर तक पहुंच सके, लेकिन हर बार नाकाम रहता है। आखिर में वह सच्चाई तक पहुंच पाता है या नहीं, यही फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है, जिसके लिए दर्शकों को आखिर तक जुड़े रहना पड़ता है।
OTT पर रिलीज के बाद Drive को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म Amazon Prime Video पर ट्रेंडिंग नंबर-1 में शामिल हो चुकी है। यही वजह है कि जो फिल्म थिएटर में दर्शक नहीं जुटा पाई, वही अब घर-घर में देखी जा रही है।
फिल्म की असफलता का अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है, जो 4.3/10 है। यह स्कोर इसे बॉक्स ऑफिस फ्लॉप की कैटेगरी में रखता है। हालांकि, अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर के शौकीन हैं, तो यह फिल्म OTT पर एक बार देखने लायक जरूर कही जा सकती है।
Drive को OTT पर मिली सफलता एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या आज के दौर में फिल्मों की असली परीक्षा थिएटर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर होती है। बदलती दर्शक पसंद और घर बैठे कंटेंट देखने की आदत ने कई फ्लॉप फिल्मों को दूसरा जीवन दे दिया है।
यह भी पढ़ें: 8.7 रेटिंग वाली वो फाडू स्पाई-थ्रिलर, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार