OTT This Week: इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार मूवीज और शोज की नई लाइनअप आ रही है. लिस्ट में Horror से लेकर साइबर ड्रामा पर आधारित फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा एक्शन और कॉमेडी लवर्स के लिए भी इस हफ्ते OTT पर खास रहने वाला है. चलिए बिना किसी देरी के आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली मूवी और वेब-सीरीज के बारे में बताते हैं.
कहां देखें- JioHotstar
Craig Mazin और Neil Druckmann की बनाई यह पोस्ट-एपोकैलिप्टिक ड्रामा Naughty Dog के वीडियो गेम फ्रैंचाइजी पर बेस्ड है. कहानी Joel Miller एक मिडिल-एज्ड स्मगलर और एक टीनएजर के इर्द-गिर्द है, जो एक खतरनाक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक दुनिया में सफर करते हैं. पहले सीजन के पांच साल बाद की कहानी में Joel और Ellie की नई जिंदगी Abby के आने से उलट-पुलट हो जाती है.
कहां देखें- Netflix
Guy Ritchie का क्राइम कैपर लंदन के Millennium Dome में ट्रक घुसाकर कीमती रत्न चुराने वाले क्रिमिनल्स की कहानी है. इस तीन-एपिसोड डॉक्यू-सीरीज में क्रिमिनल्स अपने प्लान के बारे में बताते हैं.
कहां देखें- JioHotstar
Elisa दो बच्चों की मां है. वह अपनी नौ साल की बेटी Lucia को उसकी नई दोस्त Josie के घर स्लीपओवर के लिए भेजती है. लेकिन अगले दिन जब Elisa उसे लेने जाती है, तो सब गायब मिलते हैं. कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट आते हैं. इसको देखने का प्लान आज ही बना लें.
कहां देखें- Netflix
यह डच क्राइम थ्रिलर असल जिंदगी की हॉस्टेज सिचुएशन से प्रेरित है. जहां एक शख्स Amsterdam के Apple स्टोर में हथियार लेकर हॉस्टेज लेता है. जिससे पुलिस के साथ तनावपूर्ण स्टैंडऑफ होता है. पूरी कहानी आपको लगातार सीट पर बांधे रखती है.
कहां देखें- Amazon Prime Video
आठ-एपिसोड की यह हॉरर सीरीज Madhu की कहानी है, जो दिल्ली के एक हॉस्टल में शिफ्ट होती है. लेकिन उसके कमरे में छिपी बुरी ताकत हर दिन और मजबूत होती जाती है. जिससे अच्छाई और बुराई की जंग शुरू होती है. इसको आप 18 अप्रैल से देख सकते हैं.
कहां देखें- ZEE5
यह ग्रिपिंग सीरीज Pratyush की कहानी है. वह एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर है जिसके 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसका फोन गायब होने और एक फैन द्वारा उसकी डिजिटल आइडेंटिटी हाइजैक करने से उसकी दुनिया उलट-पुलट हो जाती है. इसमें Babil Khan और Rasika Dugal लीड रोल्स में हैं.
कहां देखें- थिएटर्स
Sanjay Dutt, Sunny Singh, Palak Tiwari और Mouni Roy स्टारर यह मूवी एक कपल की कहानी है. जो वैलेंटाइन डे पर गलती से भूत को बुला लेता है. फिर वो एक घोस्टबस्टर की मदद लेते हैं, जिससे कई अनएक्सपेक्टेड इवेंट्स होते हैं.
कहां देखें- थिएटर्स
Karan Singh Tyagi के डायरेक्शन में बनी यह हिस्टोरिकल ड्रामा C Sankaran Nair की कहानी है, जो एक वकील और इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट थे. उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी. Akshay Kumar, R Madhavan और Ananya Panday लीड रोल्स में हैं.
कहां देखें- थिएटर्स
फिक्शनल गांव Odela में सेट, ये Telugu सुपरनैचुरल थ्रिलर Shiva Shakthi की कहानी है, जो एक साध्वी है और गांव को बुरी ताकतों से बचाती है. Tamannaah Bhatia लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स