आज के दौर में जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हल्का-फुल्का और फैंटेसी कंटेंट ज्यादा देखने को मिल रहा है, ऐसे समय में कुछ वेब सीरीज़ ऐसी भी आती हैं जो सीधे सिस्टम पर सवाल खड़े कर देती हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की Pharma उन्हीं सीरीज़ में से एक है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक नया ही आयाम दे रही है। यह कहानी सिर्फ एक नौकरी या करियर की नहीं है, बल्कि उस कड़वी सच्चाई की है जहां दवाइयों के नाम पर इंसानी ज़िंदगी को दांव पर लगाया जाता है। यह सीरीज़ दिखाती है कि जब सच सामने आ जाए, तो एक आम इंसान कितना बड़ा खतरा मोल लेने को तैयार हो सकता है।
अरुण प्रभु पुरुषोत्तमन द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई साउथ की Pharma अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है और यह अपने गंभीर विषय और सच्चाई के करीब कहानी के कारण चर्चा में है। यह एक इंटेंस ड्रामा सीरीज़ है जो फार्मा इंडस्ट्री की उस दुनिया को दिखाती है, जहां मुनाफे के आगे इंसानी ज़िंदगी को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
इस सीरीज़ की कहानी के.पी. विनोद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार निविन पॉली ने निभाया है। विनोद एक महत्वाकांक्षी और ईमानदार युवक है जो एक बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी में काम करने लगता है। शुरुआत में वह कंपनी के टारगेट पूरे करने और नए ड्रग्स को डॉक्टरों और अस्पतालों तक पहुंचाने में पूरी मेहनत करता है। लेकिन कहानी तब पलट जाती है जब वह एक दवा KydoXin को प्रमोट करता है और बाद में उसे पता चलता है कि इस दवा के गंभीर साइड-इफेक्ट्स मरीजों की जान तक ले रहे हैं। यही सच उसे अंदर से झकझोर देता है और वह कंपनी की अनैतिक नीतियों के खिलाफ खड़ा होने का फैसला करता है।
सीरीज़ आगे दिखाती है कि कैसे विनोद का मुकाबला सिर्फ एक कंपनी से नहीं बल्कि पूरे सिस्टम से होता है, जिसमें बड़े डॉक्टर, सरकारी अफसर और ताकतवर लोग शामिल हैं। हर एपिसोड में तनाव, सच्चाई और नैतिक संघर्ष साफ दिखाई देता है। कई सीन ऐसे हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या वाकई मुनाफा इंसानी जान से ज्यादा अहम हो गया है।
Pharma को JioHotstar पर देखा जा सकता है और यह सीरीज़ हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे समझ और देख सकें। यह सीरीज़ खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें रियलिस्टिक और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानियां पसंद हैं।
Pharma में निविन पॉली के साथ श्रुति रामचंद्रन, नारायण, वीणा नंदकुमार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस सीरीज़ के निर्माता कृष्णन सेथुकुमार हैं, जबकि इसका संगीत जेक्स बिजॉय ने दिया है, जो कहानी के माहौल को और ज्यादा असरदार बनाता है।
इस सीरीज़ को पहले IFFI 2024 में दिखाया गया था और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। IMDb पर इसे 7.8/10 की रेटिंग मिली है, जो बताती है कि कंटेंट और परफॉर्मेंस दोनों लेवल पर यह सीरीज़ दर्शकों को पसंद आ रही है। अगर आप सच्ची घटनाओं से प्रेरित, गंभीर और आंखें खोल देने वाली वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं, तो Pharma आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Christmas और New Year पर हो न जाना किसी ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम का शिकार, इन बातों की बांध लो गांठ