नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में, इस वीक मनोरंजन की होंगी सभी हदें पार, 3 नंबर वाली है सबसे तगड़ी

Updated on 08-Dec-2025

अगर आप भी Netflix खोलते ही यही सोचते हैं कि, आज क्या देखें? तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। Netflix India की Top 10 लिस्ट आपको सीधे वही कंटेंट दिखाती है जो इस वक्त पूरे देश में सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रही हैं। रोमांस, कोर्टरूम ड्रामा, मास-एक्शन से लेकर इमोशनल सच्ची कहानियों तक, हर तरह के टेस्ट के लिए आपको इस लिस्ट में कुछ न कुछ मिल जाने वाला है। हर हफ्ते अपडेट होने वाली इस लिस्ट से साफ पता चलता है कि इंडिया के दर्शकों का मूड किस दिशा में जा रहा है। आइए देखते हैं, नेटफ्लिक्स की टॉप टेन फिल्में!

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

यह एक टूटे दिल वाले लड़के और प्यार पर फिर से भरोसा करने निकली लड़की की मज़ेदार रोमांटिक कहानी है। इमोशन और ट्विस्ट से भरपूर ये फिल्म एक प्योर रोम-कॉम एंटरटेनमेंट देती है। इस हफ्ते आपको नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट में इसे देखना चाहिए।

Jolly LLB 3

इस सीरीज की दो फिल्में पहले ही आ चुकी हैं और इस बार इसकी तीसरी किस्त आई है, इस फिल्म में जॉली एक बार फिर कोर्टरूम में लौटकर सिस्टम की गलतियों के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। कॉमेडी, सस्पेंस और सामाजिक मैसेज का बढ़िया कॉम्बिनेशन इस फिल्म को खास बना देता है।

Aaryan (Tamil)

यह एक आम आदमी की कहानी दिखाती है जो अन्याय से टकराकर इंसाफ की लड़ाई छेड़ देता है। ज़बरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा इस फिल्म को अंत तक बांधे रखता है।

Mass Jathara

रवि तेजा की यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनमेंट है, जिसमें अकेला हीरो पूरे सिस्टम से भिड़ जाता है। हाई-वोल्टेज एक्शन, तगड़ी डायलॉगबाज़ी और दमदार बीजीएम के साथ ये फिल्म एक full-mass experience देती है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में वाली लिस्ट में देख सकते हैं।

Homebound

यह फिल्म रिश्तों और परिस्थितियों के बीच उलझे लोगों की दिल छू लेने वाली जर्नी दिखाती है। घर, अपनापन और उम्मीद की भावनाओं को ये फिल्म बेहद खूबसूरती से पेश करती है। आपको इस हफ्ते इस फिल्म को भी जरूर देखना चाहिए। यह सभी फिल्म आपके मनोरंजन को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली हैं।

Bison Kaalamaadan

यह एक कबड्डी खिलाड़ी की संघर्ष भरी और प्रेरणादायक असल ज़िंदगी की कहानी है। जातिगत भेदभाव, मेहनत और जीत के जुनून को इसमें बहुत रियल तरीके से दिखाया गया है।

Dining With The Kapoors

यह कहानी एक फैमिली डिनर से शुरू होती है जो धीरे-धीरे छुपे राज़ और रिश्तों की सच्चाई सामने ले आता है। हल्के-फुल्के अंदाज़ में बना यह ड्रामा दिल तक पहुंच जाता है।

Dude

यह यंग लाइफ, दोस्ती और मस्ती से भरी मज़ेदार कहानी है। रिलेटेबल मोमेंट्स और कॉमेडी पंच इसे एक perfect chill watch बना देते हैं। अगर आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में देखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में इस फिल्म का भी नाम है।

Idli Kadai

धनुष इस फिल्म में विदेश में नौकरी करने वाला लड़का होता है तो अपने बाप के मरने के बाद उसके बिजनेस को चलाने के लिए वापिस लौट आता है, एक छोटे से ढाबे से जुड़ी भावुक कहानी है, जहां सपनों और संघर्ष की खुशबू फैली हुई है। साधारण लोगों की असाधारण जर्नी को यह फिल्म बहुत सादगी से दिखाती है। इस फिल्म को देखकर आप वाकई रो पड़ने वाले हैं।

Telusu Kada

यह फिल्म प्यार और किस्मत के खेल पर आधारित साउथ-स्टाइल रोमांटिक ड्रामा है। शानदार म्यूज़िक और इमोशनल सीक्वेंस इसे एक soulful देखने लायक फिल्म बनाते हैं। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में के तौर पर देख सकते हैं। इस समय यह भी टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें: 8.3 रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस में दृश्यम को भी कर दिया ‘फेल’, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :