अगर आप भी Netflix खोलते ही यही सोचते हैं कि, आज क्या देखें? तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। Netflix India की Top 10 लिस्ट आपको सीधे वही कंटेंट दिखाती है जो इस वक्त पूरे देश में सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रही हैं। रोमांस, कोर्टरूम ड्रामा, मास-एक्शन से लेकर इमोशनल सच्ची कहानियों तक, हर तरह के टेस्ट के लिए आपको इस लिस्ट में कुछ न कुछ मिल जाने वाला है। हर हफ्ते अपडेट होने वाली इस लिस्ट से साफ पता चलता है कि इंडिया के दर्शकों का मूड किस दिशा में जा रहा है। आइए देखते हैं, नेटफ्लिक्स की टॉप टेन फिल्में!
यह एक टूटे दिल वाले लड़के और प्यार पर फिर से भरोसा करने निकली लड़की की मज़ेदार रोमांटिक कहानी है। इमोशन और ट्विस्ट से भरपूर ये फिल्म एक प्योर रोम-कॉम एंटरटेनमेंट देती है। इस हफ्ते आपको नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट में इसे देखना चाहिए।
इस सीरीज की दो फिल्में पहले ही आ चुकी हैं और इस बार इसकी तीसरी किस्त आई है, इस फिल्म में जॉली एक बार फिर कोर्टरूम में लौटकर सिस्टम की गलतियों के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। कॉमेडी, सस्पेंस और सामाजिक मैसेज का बढ़िया कॉम्बिनेशन इस फिल्म को खास बना देता है।
यह एक आम आदमी की कहानी दिखाती है जो अन्याय से टकराकर इंसाफ की लड़ाई छेड़ देता है। ज़बरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा इस फिल्म को अंत तक बांधे रखता है।
रवि तेजा की यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनमेंट है, जिसमें अकेला हीरो पूरे सिस्टम से भिड़ जाता है। हाई-वोल्टेज एक्शन, तगड़ी डायलॉगबाज़ी और दमदार बीजीएम के साथ ये फिल्म एक full-mass experience देती है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में वाली लिस्ट में देख सकते हैं।
यह फिल्म रिश्तों और परिस्थितियों के बीच उलझे लोगों की दिल छू लेने वाली जर्नी दिखाती है। घर, अपनापन और उम्मीद की भावनाओं को ये फिल्म बेहद खूबसूरती से पेश करती है। आपको इस हफ्ते इस फिल्म को भी जरूर देखना चाहिए। यह सभी फिल्म आपके मनोरंजन को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली हैं।
यह एक कबड्डी खिलाड़ी की संघर्ष भरी और प्रेरणादायक असल ज़िंदगी की कहानी है। जातिगत भेदभाव, मेहनत और जीत के जुनून को इसमें बहुत रियल तरीके से दिखाया गया है।
यह कहानी एक फैमिली डिनर से शुरू होती है जो धीरे-धीरे छुपे राज़ और रिश्तों की सच्चाई सामने ले आता है। हल्के-फुल्के अंदाज़ में बना यह ड्रामा दिल तक पहुंच जाता है।
यह यंग लाइफ, दोस्ती और मस्ती से भरी मज़ेदार कहानी है। रिलेटेबल मोमेंट्स और कॉमेडी पंच इसे एक perfect chill watch बना देते हैं। अगर आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में देखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में इस फिल्म का भी नाम है।
धनुष इस फिल्म में विदेश में नौकरी करने वाला लड़का होता है तो अपने बाप के मरने के बाद उसके बिजनेस को चलाने के लिए वापिस लौट आता है, एक छोटे से ढाबे से जुड़ी भावुक कहानी है, जहां सपनों और संघर्ष की खुशबू फैली हुई है। साधारण लोगों की असाधारण जर्नी को यह फिल्म बहुत सादगी से दिखाती है। इस फिल्म को देखकर आप वाकई रो पड़ने वाले हैं।
यह फिल्म प्यार और किस्मत के खेल पर आधारित साउथ-स्टाइल रोमांटिक ड्रामा है। शानदार म्यूज़िक और इमोशनल सीक्वेंस इसे एक soulful देखने लायक फिल्म बनाते हैं। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में के तौर पर देख सकते हैं। इस समय यह भी टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: 8.3 रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस में दृश्यम को भी कर दिया ‘फेल’, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन