पंचायत-आश्रम नहीं, 7.6 की IMDb रेटिंग वाली ये क्राइम थ्रिलर है 2025 में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज, व्यूज़ जान हो जाएंगे हक्का-बक्का!

Updated on 06-Aug-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इन दिनों लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा सोर्स बन चुके हैं. Netlfix, Prime Video, JioHotstar जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज और फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज कौन सी है? अगर आपका जवाब “पंचायत”, “मिर्जापुर” या “आश्रम” है, तो आप गलत हैं. वह सीरीज न तो किसी बड़े स्टार के नाम पर टिकी थी, न ही उसमें अश्लीलता, गाली-गलौज या चमक-धमक का सहारा लिया गया. इसके बावजूद यह केवल अपनी दमदार स्क्रिप्ट और कहानी की वजह से दर्शकों का दिल जीत गई और सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन गई.

सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज

भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री में 2025 में ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: ए फैमिली मैटर’ ने सबसे टॉप पोज़ीशन हासिल की है. यह शो दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर हुआ कि इसे अब तक 2.77 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. IMDb पर भी इसने अच्छी रेटिंग हासिल की है, जहां इसे 7.6/10 की रेटिंग मिली है. इस सीजन की कहानी में इमोशनल डिलेमा, लीगल ट्विस्ट और रहस्यमयी परतें हैं.

क्या है इस सीजन की कहानी?

इस बार कहानी डॉ. राज नागपाल के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक सर्जन हैं. उनकी बेटी एक मानसिक बीमारी से जूझ रही है और उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही है. दोनों एक-दूसरे के करीब लेकिन अलग-अलग फ्लैट्स में रहते हैं ताकि बेटी की देखभाल कर सकें. बेटी की देखरेख के लिए नर्स रोशनी सलूजा की मदद ली जाती है. धीरे-धीरे डॉक्टर नागपाल और रोशनी के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और दोनों का रिश्ता प्यार में बदल जाता है. सब कुछ नार्मल लग रहा होता है कि तभी डॉक्टर नागपाल की बेटी का जन्मदिन आता है. इस दिन एक बहस के बाद अगली सुबह रोशनी की डेडबॉडी घर में मिलती है. डॉक्टर नागपाल उसकी लाश को गोद में लिए रोते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: अनलिमिटेड 5G प्लान्स की तुलना, किसमें कितना दम?

वहीं से केस की जाँच शुरू होती है और एक-एक करके कई राज सामने आते हैं. शुरुआती जांच में रोशनी पर इरा (बेटी) को जहर देने का आरोप सामने आता है. शक की सुई पहले राज की ओर जाती है, फिर पत्नी अंजू और अंत में खुद इरा पर भी. वकील माधव मिश्रा डॉक्टर नागपाल की ओर से केस लड़ते हैं और आखिरकार सच सामने आता है. कहानी में इतने मोड़ हैं कि हर एपिसोड एक नई परत खोलता है.

कहां देखें ये सीरीज?

‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ का यह चौथा सीजन मई 2025 में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुआ था. शुरुआत में इसके तीन एपिसोड रिलीज किए गए और इसके बाद हर हफ्ते एक नया एपिसोड स्ट्रीम किया गया. इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं. क्रिमिनल जस्टिस के पिछले तीनों सीज़नों ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

सीरीज की स्टार कास्ट

कलाकारों की बात करें तो इस सीजन में पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के रूप में शानदार एक्टिंग की है. उनके साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, बरखा सिंह और खुशबू अत्रे जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना बैंक ऑफर 9 हजार रुपए सस्ता मिल रहा 12GB RAM, 50MP सेल्फी कैमरा फोन, जानें वॉटरप्रूफ फोन का नया प्राइस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :