ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने वालों की पहली पसंद अक्सर कॉमेडी जॉनर की सीरीज होती है, जो पूरे दिन की थकान और टेंशन को पलभर में दूर कर देती हैं. ऐसे में इन दिनों दर्शकों का झुकाव तेजी से टीवीएफ की सीरीज की ओर बढ़ा है. द वायरल फीवर की बात आते ही पंचायत का नाम ज़रूर लिया जाता है. जितेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस लोकप्रिय सीरीज के अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शक बेसब्री से इसके पांचवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह हंसी का ऐसा डोज है जिसे देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. मजे की बात यह है कि इसका एंटरटेनमेंट लेवल पंचायत से भी बढ़कर है.
टीवीएफ की शानदार वेब सीरीजों में ‘गुल्लक’ का नाम हमेशा शामिल रहता है. यह एक मिडिल क्लास भारतीय परिवार की कहानी है, जो अपने छोटे-से शहर में रोजमर्रा की जिंदगी, खुशियों और परेशानियों के बीच जूझता और मुस्कुराता नजर आता है. इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसे देखते हुए दर्शक कहीं से भी बोरियत महसूस नहीं करते, बल्कि हर एपिसोड के साथ उनका जुड़ाव और गहरा होता जाता है.
गुल्लक की कहानी एक आम परिवार की जिंदगी के बेहद सादे लेकिन दिल को छू लेने वाले पलों को दिखाती है. इसमें ह्यूमर, इमोशन्स और रियल-लाइफ सिचुएशन्स का शानदार संतुलन देखने को मिलता है. जून 2024 में इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब दर्शक गुल्लक सीजन 5 का इंतजार कर रहे हैं.
अगर रेटिंग की बात करें, तो गुल्लक ने IMDb पर 9.1 की शानदार रेटिंग हासिल की है. यह सीरीज SonyLIV पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है, तो परिवार के साथ बैठकर इस हल्की-फुल्की और दिल छू लेने वाली कहानी का आनंद जरूर लें. यकीन मानिए, यह सीरीज आपको कॉमेडी और इमोशन्स का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S24 Ultra फिर हुआ सस्ता, कौड़ियों के दाम खरीदने का सुनहरा मौका