Mirzapur Season 4
अगर आपको डार्क, रॉ और पावर गेम से भरी क्राइम ड्रामा सीरीज पसंद हैं, तो Mirzapur यकीनन आपकी फेवरेट वेब सीरीज लिस्ट में होनी चाहिए। Amazon Prime Video पर रिलीज होने के बाद से ही इस सीरीज ने दर्शकों के बीच जबरदस्त पकड़ बना ली है। दमदार डायलॉग्स, खतरनाक किरदार और हर सीजन के साथ बदलता सत्ता का खेल इस वेब सीरीज की जान है। यही वजह है कि Mirzapur आज भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज में गिनी जाती है। अब तीन सीजन के बाद फैंस बेसब्री से Mirzapur Season 4 का इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल मेकर्स ने Mirzapur Season 4 की आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया सीजन 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। पिछले सीजन की तरह ही यह सीरीज भी Amazon Prime Video पर ही एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीमिंग के लिए आने वाली है। ऐसे में फैंस को थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन Mirzapur के नए सीजन की कहानी को देखते हुए एक्साइटमेंट पहले से ही बेहद ज्यादा बढ़ चुकी है।
Mirzapur Season 3 का अंत कई बड़े सवाल छोड़ गया था। आखिरकार गुड्डू पंडित ने मिर्जापुर की गद्दी हासिल कर ली, लेकिन सत्ता पाना जितना मुश्किल था, उसे संभालना शायद उससे भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। नए सीजन में गुड्डू को नए दुश्मनों, धोखे का सामना करना पड़ सकता है, जो पूरी कहानी की दिशा बदल देगा।
सबसे बड़ा सवाल अब भी कलीन भैया को लेकर है। मिर्जापुर सीजन 3 के अंत में उनका क्या हुआ, यह साफ नहीं दिखाया गया था। अगर पंकज त्रिपाठी का यह दमदार किरदार वापसी करता है, तो गुड्डू और कलीन भैया के बीच एक और जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है, जो सीरीज को फिर से नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर मिर्जापुर सीजन 4 में आगे क्या होने वाला है।
Mirzapur Season 4 में ज्यादातर अहम किरदारों की वापसी की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित), रसिका दुगल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (शत्रुघ्न त्यागी) और ईशा तलवार (माधुरी यादव) जैसे कलाकार एक बार फिर अहम भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि नए सीजन में कुछ नए चेहरों की एंट्री हो सकती है, जो मिर्जापुर की कहानी को कुछ ज्यादा ही मजबूत करने वाले हैं। हालांकि, अभी के लिए इन किरदारों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Mirzapur Season 4 से फैंस को पहले से भी ज्यादा हिंसा, राजनीति, बदले की आग और सत्ता की लड़ाई की उम्मीद है। अगर आपने अब तक Mirzapur नहीं देखी है, तो नया सीजन आने से पहले पुराने सीजन दोबारा देखना एक बढ़िया आइडिया हो सकता है। आज Amazon Prime Video पर जाकर Mirzapur Season 4 के सभी अन्य सीजन और सभी एपिसोड देख सकते हैं। इन्हें देखने के बाद आपका Mirzapur Season 4 को लेकर आकर्षण एक एलग ही लेवल पर जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 के रिलीज़ से पहले देख लें ये 8 एपिसोड की सीरीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लहालोट! रेटिंग तगड़ी