Mirzapur season 4
अगर आपको डार्क और इंटेंस क्राइम ड्रामा, सत्ता की लड़ाई और खून-खराबे वाली जंग पसंद है, तो मिर्जापुर यकीनन आपकी पसंदीदा वेब सीरीज में से एक होगी। अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद से ही इस सीरीज ने भारतीय ओटीटी जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। दमदार कहानी, बेखौफ किरदारों और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स की वजह से मिर्जापुर ने एक मजबूत फैन बेस तैयार किया है, जो हर नए सीजन के साथ और भी बढ़ता जा रहा है। तीन सफल सीजन के बाद अब दर्शक बेसब्री से मिर्जापुर सीजन 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। आइए अब तक सामने आई जानकारी के आधार पर मिर्जापुर सीजन 4 से जुड़ी हर अहम अपडेट जानते हैं।
फिलहाल मेकर्स की तरफ से सीजन 4 की आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिर्जापुर का अगला सीजन साल 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है। पहले की तरह ही यह सीरीज भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम की जाएगी।
मिर्जापुर सीजन 3 का अंत कई बड़े सवालों और क्लिफहैंगर्स के साथ हुआ था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अली फज़ल द्वारा निभाया गया किरदार गुड्डू पंडित आखिरकार मिर्जापुर की सत्ता पर काबिज़ होता नजर आया, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद उसे संभालना शायद उससे भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। नए सीजन में नई दुश्मनियां, चौंकाने वाले गठजोड़ और ऐसे धोखे देखने को मिल सकते हैं, जो एक बार फिर मिर्जापुर की ताकत का संतुलन बदल दें।
सबसे बड़ा सवाल कालीन भैया को लेकर है, जिन्हें पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। सीजन 3 के अंत में उनके भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। अगर कालीन भैया की वापसी होती है, तो गुड्डू पंडित के साथ उनका आमना-सामना कहानी को एक नया और धमाकेदार मोड़ दे सकता है।
सीजन 4 में भी सीजन 3 के ज्यादातर अहम किरदारों के लौटने की उम्मीद है। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया के किरदार में नजर आ सकते हैं, वहीं अली फज़ल गुड्डू पंडित की भूमिका में दिखेंगे। रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी के रूप में, श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के किरदार में और विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी के रोल में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा ईशा तलवार भी माधुरी यादव के किरदार में नजर आ सकती हैं।
कुल मिलाकर, मिर्जापुर सीजन 4 से दर्शकों को पहले से ज्यादा सस्पेंस, हिंसा और पावर गेम की उम्मीद है, जिसने इस सीरीज को एक कल्ट फेवरेट बना दिया है।
यह भी पढ़ें: 31 जनवरी से पहले करवा लें रिचार्ज, मिलेगा 36GB तक एक्स्ट्रा डेटा, ये कंपनी एकदम फ्री बांट रही तगड़े बेनिफिट