फैंस की फेवरेट क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ मिर्जापुर अब बड़े पर्दे पर उतरने की तैयारियां कर रही है, पिछले कुछ महीने से इस बाबत चर्चाएँ भी बढ़ती जा रही हैं, लगातार इन्हें इस फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही हैं। स्टारकास्ट से लेकर शूटिंग लोकेशन तक हर अपडेट फैंस में बेइंतहा एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है। आए दिन कुछ न कुछ फिल्म को लेकर सामने आ ही रहा है। अब दर्शकों के उत्साह को चरम पर पहुंचाने की तैयारी चल रही है, असल में फिल्म के आने के चलते इस कदर आग लगी हुई है कि अब किसी भी नई अपडेट के साथ बढ़ने का मौका मिलता है।
ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है, असल में ‘गुड्डू भैया’ यानी अली फज़ल ने, राजस्थान में चल रही शूटिंग की BTS फोटो इंटेनरेट पर शेयर की हैं, जिसमें मिर्जापुर गैंग नजर आ रही है। इस गैंग को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आखिर मिर्जापुर फिल्म में क्या होने वाला है। इन नई तस्वीरों के आते ही मानों इंटरनेट पर खबरों का बाजार गरम हो गया, और सोशल मीडिया पर मानों एक हंगामा सा मच गया है।
अली फज़ल द्वारा शेयर की गई इस सेल्फी में उनके साथ पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया), अभिषेक बनर्जी और नए मेंबर जितेंद्र कुमार भी दिखाई दे रहे हैं, जो पहली बार मिर्जापुर की कहानी के साथ जुड़ रहे हैं।
तस्वीरें आते ही फैंस की प्रतिक्रियाओं ने माहौल बना दिया। किसी ने लिखा, ‘गुड्डू भैया सिनेमाघरों को फाड़कर रख देंगे, तो किसी ने कहा, ‘अब मचेगा भौकाल!’ कई लोग लगातार पूछ रहे हैं कि ‘फिल्म कब आ रही है?’ और ‘सीज़न 4 का क्या अपडेट है?’ वहीं जितेंद्र कुमार को टीम में देखकर दर्शक मजे लेते हुए पूछ रहे हैं, ‘सचिव जी मिर्जापुर में क्या करने आए हैं?’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म पर जोरदार काम कर रहे हैं ताकि इसे सीरीज़ की तरह ही दमदार बनाया जा सके। शूटिंग इस समय असली लोकेशन मिर्जापुर में जारी है, और फैंस को उम्मीद है कि फिल्म उसी तीखे अंदाज़, ग़ुस्से और देसी गैंगवार की ऊर्जा को बड़े पर्दे पर वापस लाएगी।
यह भी पढ़ें: Stranger Things 5 ने उड़ाया गर्दा! देखें इंडिया में रिलीज डेट और टाइमिंग की सम्पूर्ण डिटेल्स