Mirzapur वाले गुड्डू भैया की नई सीरीज का ऐलान, क्राइम-थ्रिलर में इस एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में आएंगे नज़र, देखें फर्स्ट लुक

Updated on 19-Aug-2025

Raakh: क्राइम थ्रिलर ‘मिर्ज़ापुर’ के मशहूर एक्टर अली फजल जल्द ही प्राइम वीडियो की आने वाली इन्वेस्टिगेटिव क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ ‘राख’ में खाकी वर्दी पहनते नज़र आएंगे. सोमवार को मेकर्स ने शो का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया. इस सीरीज़ में अली फजल के साथ सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर भी अहम किरदारों में दिखेंगे. इस शो का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है जबकि लेखन और सह-निर्देशन अनुशा नंदकुमार और संदीप साकेत ने किया है. इसके डायलॉग्स आयुष त्रिवेदी ने लिखे हैं.

इंस्टाग्राम पोस्ट

प्राइम वीडियो ने अली फजल का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में सड़क पर खड़े नज़र आते हैं और उनके चेहरे पर चिंता झलक रही है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “JUSTICE will rise from the ashes. #RaakhOnPrime, New Original Series, Coming 2026.”

सीरीज से जुड़ी अहम डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 1978 के चर्चित रंगा-बिल्ला मर्डर केस पर आधारित हो सकता है. हालांकि, मेकर्स की ओर से इस पर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “टीम ने इस केस पर महीनों रिसर्च की है. सीरीज़ की शूटिंग राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुकी है और यह उन घटनाओं को दिखाएगी, जो हत्याकांड के बाद सामने आईं. इसे संवेदनशील तरीके से पेश किया जा रहा है और दिखाया जाएगा कि इस केस ने दिल्ली को किस तरह झकझोर दिया था. फिलहाल शूटिंग शहर के अलग-अलग हिस्सों में चल रही है.”

क्या होगी कहानी

बता दें कि यह मामला 1978 का है, जब 16 साल की गीता चोपड़ा और उनके 14 साल के भाई संजय का अपहरण कुलजीत सिंह उर्फ रंगा खुश और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला ने किया था. बाद में दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रंगा और बिल्ला को इस अपराध के लिए फांसी की सज़ा सुनाई गई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल आखिरी बार 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में नज़र आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में ‘लाहौर 1947’ शामिल है. वहीं सोनाली बेंद्रे हाल ही में अभिषेक बच्चन स्टारर ‘बी हैप्पी’ (2025) में कैमियो करती दिखीं और वर्तमान में चल रही वेब सीरीज़ ‘द ब्रोकन न्यूज़’ का भी हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: महाराजा के बाद अब विजय सेतुपति की इस रोमांटिक फिल्म का OTT पर बजेगा डंका, जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :