अगर आप साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए जल्द ही OTT पर एक दमदार साउथ सस्पेंस थ्रिलर आ रही है, जो Drishyam को भी पछाड़ सकती है, इस फिल्म का नाम Mirage है। आइए जानते है कि यह OTT पर कब रिलीज हो रही है, इसकी कहानी क्या है, इसमें कास्ट के तौर पर कौन होने वाला है और इसकी स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होने वाली है। यहां हम आपको Mirage से जुड़ी सभी डिटेल्स देने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म को OTT पर आने में अभी कुछ समय है लेकिन Mirage के अभी तक आए Review देखकर लगता है कि अगर आप सस्पेंस थ्रिलर पसंद करते हैं तो आपके लिए यह आने वाले समय में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है जो आपके मनोरंजन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाली है।
सबसे पहले आपको बता देते है कि साउथ की Mirage को जल्द ही OTT पर प्रिमियर किया जा सकता है, इस कहानी में साउथ के बड़े स्टार Asif Ali नजर आने वाले हैं, इस फिल्म को Jeethu Joseph ने निर्मित किया है। आपको याद दिला देते है कि Drishyam को भी Jeethu ने ही निर्मित किया था, इस फिल्म को आपने साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी देखा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि Asif Ali को लेकर बनाई गई Mirage किस लेवल की फिल्म होने वाली है।
अब साउथ की Mirage के OTT पर आने की डेट को भी फाइनल कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Mirage को SonyLIV पर 20 October, 2025 को प्रिमियर किया जाने वाला है। इस फिल्म को OTT पर Telugu, Hindi, Tamil, Kannada के साथ साथ Marathi और Bengali में भी रिलीज किया जाने वाला है। इस जानकारी के लिए Jeethu Joseph की ओर से सोशल मीडिया पर एक स्पेशल टीजर को भी जारी किया गया है।
इस फिल्म में आप देख सकते है कि Abhirami (Aparna Balamurali) शांति से अपनी ज़िंदगी जी रही होती है। हालांकि, उसके जीवन में उस समय भूचाल आ जाता है, जब अचानक से ही उसका फ़ीआन्से किरण (Hakim Shahjahan) अचानक ही कहीं गायब हो जाता है। अब Abhirami उसे तलाशती है और इसके लिए वह Aswin यानि Asif Ali के साथ एक टीम बनाती है, इस फिल्म में Asif को एक डिजिटल खोजी पत्रकार के तौर पर दिखाया गया है। कहानी इसी में आगे बढ़ती रहती है, और तलाश जारी रहती है, इस बीच कहानी में काफी उतार चढ़ाव भी आते हैं। बीच बीच में कहानी बड़ी टेन्स भी हो जाती है और कभी कभी यह भी लगता है कि अब केस सॉल्व हो चुका है, लेकिन इतनी आसानी से सब कहाँ होने वाला है। Jeethu ने इस कहानी में सस्पेंस को ठीक प्रकार से जोड़ा है।
Mirage में आपको साउथ के कई बड़े बड़े नाम देखने को मिलने वाले हैं, इसमें आपको सबसे पहले तो मुख्य भूमिका में Asif Ali नजर आएंगे, इनका साथ इस फिल्म में Aparna Balamurali दे रही हैं। इसके अलावा फिल्म में Hannah Reji Koshy, Arjun Syam Gopan के अलावा Hakeem Shahjahan और Sampath आदि भी नजर आने वाले हैं।
हालांकि, कुछ जाने माने नामों के बाद भी इस कहानी में दर्शकों को ज्यादा नहीं लुभाया है। ऐसा बहुत सी फिल्म और वेब सीरीज आदि के साथ भी देखने को मिलता है कि वह सिनेमाघरों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाती हैं लेकिन जैसे ही वह OTT पर आती हैं तो इनका डंका बजता है। हो सकता है कि Mirage भी जैसे ही OTT पर आती है तो दर्शक इसकी ओर टूट पड़ें और इसे देखने के बाद इसे OTT पर एक नए ही लेवल पर ल जाएँ। मुझे ऐसा लगता है कि आप इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो बार जरूर देखने वाले हैं, ऐसा ही कुछ मैं Drishyam के साथ कर चुका हूँ। हो सकता है कि Mirage के साथ आप भी ऐसा ही कुछ करें।