Mastiii 4 OTT Release Update: बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर आने की तैयारी, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Updated on 24-Nov-2025

बॉलीवुड में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है क्योंकि Mastiii 4 इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कॉमेडी और एडल्ट ह्यूमर से भरी इस हिट फ्रैंचाइज़ी की वापसी के साथ दर्शकों को एक बार फिर नई कहानी और मजेदार मनोरंजन मिला है. इस फिल्म की पुरानी और पॉपुलर तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी इस फिल्म को खास बनाते हैं, जो शुरुआत से ही Mastiii सीरीज़ का चेहरा रहे हैं. मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा निर्देशित Mastiii 4 का मुकाबला इस हफ्ते फरहान अख्तर की 120 Bahadur से है.

फिल्म की कहानी

Mastiii 4 की कहानी तीन दोस्तों की है, जो भले ही आपस में ज्यादा नहीं निभाते, लेकिन अपनी बोरिंग ज़िंदगी में एक्साइटमेंट जोड़ने के लिए साथ आते हैं. उनकी यह छोटी-सी कोशिश देखते ही देखते क्रिमिनल्स, उलझनों और लगातार बढ़ते कॉमेडी के तूफान में बदल जाती है.

कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब ये तीनों यह मान लेते हैं कि उनकी पत्नियां उन्हें धोखा दे रही हैं. इसके बाद शुरू होता है गलतफहमियों, शक-सवालों और मजेदार उलझनों का सिलसिला, जो कहानी को पूरी तरह “रिवर्स मस्ती” मोड में ले जाता है.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में जहां रितेश, विवेक और आफताब अपने रोल में वापसी करते नज़र आएंगे, वहीं तुषार कपूर, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, निशांत मलकानी और शाद रंधावा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसके अलावा अरशद वारसी और नरगिस फाखरी के स्पेशल अपीयरेंस भी फिल्म की एंटरटेनमेंट वैल्यू बढ़ाएंगे.

Masti 4 OTT रिलीज़ टाइमलाइन

Mastiii 4 की डिजिटल रिलीज़ की प्लानिंग थिएटर रिलीज़ से पहले ही तय हो चुकी थी. Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स ZEE5 के पास हैं और थिएट्रिकल रन के बाद फिल्म वहीं स्ट्रीम होगी. हालांकि ऑफिशियल ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल के ट्रेंड्स के अनुसार ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में अपने थिएटरिकल रिलीज़ के छह से आठ हफ्ते बाद OTT पर आती हैं. ऐसे में उम्मीद है कि Mastiii 4 की डिजिटल स्ट्रीमिंग जनवरी 2026 में हो सकती है.

अब देखना यह है कि Mastiii 4 थिएटर्स में दर्शकों को कितनी हंसी और मनोरंजन दे पाती है और OTT पर रिलीज़ होने के बाद कितनी पॉपुलर होती है.

यह भी पढ़ें: आ गई 7 एपिसोड की ये ताबड़तोड़ स्पाई-थ्रिलर सीरीज, एक्शन का है जोरदार तड़का, बैक-टू-बैक दिए 3 हिट सीज़न

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :