OTT की दुनिया में हर हफ्ते नया कंटेंट आ रहता है, लेकिन कभी-कभी कोई पुरानी फिल्म अचानक वापसी करके ऐसा असर छोड़ जाती है कि नई रिलीज़ भी पीछे छूट जाती हैं। इन दिनों ऐसा ही कुछ Netflix पर देखने को मिल रहा है, जहां 11 साल पहले सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म Mardaani फिर से चर्चा में आ चुकी है। रिलीज़ के एक दशक बाद भी यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को उतनी ही मजबूती से बांध रही है, जितनी पहली बार रिलीज़ के वक्त बांधती थी।
महज 1 घंटा 53 मिनट की यह फिल्म कोई आम पुलिस ड्रामा नहीं है। यह एक डार्क, रियल और झकझोर देने वाली थ्रिलर है, जिसे एक बार देखना शुरू करने के बाद नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। कहानी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार Rani Mukerji ने निभाया है। शिवानी एक निडर और ईमानदार अफसर हैं, जिनके लिए ड्यूटी किसी पूजा से कम नहीं है।
कहानी उस वक्त खौफनाक मोड़ लेती है, जब शिवानी के करीब रहने वाली एक अनाथ लड़की अचानक गायब हो जाती है। जांच आगे बढ़ती है और मामला मानव तस्करी के एक बेहद घिनौने नेटवर्क तक पहुंच जाता है, जो दिल्ली से मुंबई तक फैला हुआ है। इसी अंधेरे संसार का मास्टरमाइंड है वॉल्ट, एक कम उम्र का लेकिन बेहद खतरनाक अपराधी, जिसका किरदार Tahir Raj Bhasin ने निभाया है। फोन कॉल्स के जरिए वह पुलिस से जिस तरह खेल खेलता है, वही फिल्म को और ज्यादा डरावना बनाता है।
फिल्म का हर सीन सस्पेंस से भरा है। जैसे-जैसे बिल्ली-चूहे का यह खेल आगे बढ़ता है, कहानी और ज्यादा कसती जाती है। क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है। रानी मुखर्जी के करियर में कई यादगार फिल्में रही हैं, लेकिन ‘मर्दानी’ को उनके करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है। बिना भारी डायलॉगबाज़ी के, सिर्फ आंखों, बॉडी लैंग्वेज और साइलेंस के जरिए उन्होंने एक सख्त और प्रभावशाली पुलिस अफसर को जीवंत कर दिया है।
फिल्म की कामयाबी में विलेन का योगदान भी उतना ही अहम है। मासूम चेहरे के पीछे छिपी हैवानियत को ताहिर राज भसीन ने इस तरह पेश किया कि आज भी उनका यह किरदार बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन डेब्यू में गिना जाता है। 11 साल पहले इस फिल्म के जरिए की गई उनकी एंट्री को आज भी लोग याद करते हैं।
आज के दौर में जब क्राइम थ्रिलर के नाम पर अक्सर सिर्फ शोर, गालियां और बेवजह का खून-खराबा दिखाया जाता है, वहीं ‘मर्दानी’ एक ऐसी फिल्म है जो हकीकत के बहुत करीब महसूस होती है। Pradeep Sarkar के निर्देशन में बनी यह फिल्म समाज के उस कड़वे सच को सामने लाती है, जिससे लोग अक्सर नजरें चुरा लेते हैं। छोटी ड्यूरेशन की वजह से फिल्म कहीं भी सुस्त नहीं पड़ती और हर मिनट कहानी को आगे बढ़ाती है।
चाहे बैकग्राउंड म्यूजिक हो या रानी मुखर्जी का वो आखिरी सीन, जहां बुराई का अंत होता है, फिल्म का हर हिस्सा आज भी ‘मास्टरक्लास’ लगता है। यही वजह है कि OTT पर वापसी के बाद ‘मर्दानी’ एक बार फिर दर्शकों की पसंद बन गई है। इस समय यह Netflix की टॉप-10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है और इसकी IMDb रेटिंग 7.3/10 है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, हर थ्रिलर पर पड़ेगी भारी, IMDb ने दे दी 8 रेटिंग