मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है. बेहतरीन कहानियों और नए एक्सपेरिमेंट्स से दर्शकों को चौंकाने के बाद अब इसकी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ डिजिटल दुनिया पर भी राज कर रही है. महिला सुपरहीरो पर आधारित यह फिल्म पौराणिकता और आधुनिकता का अनोखा संगम पेश करती है. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद अब यह फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
थियेटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ अब JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है. इस फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म को सात भाषाओं – मलयालम, तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मराठी में रिलीज किया गया है, ताकि देशभर के दर्शक इसे अपनी भाषा में देख सकें.
खास बात यह है कि फिल्म का हिंदी वर्जन गैर-मलयालम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है, जो थिएटर में इसे नहीं देख पाए थे. अब वे घर बैठे इस एपिक सुपरहीरो की उत्पत्ति की कहानी का आनंद ले सकते हैं, जिसमें दमदार भावनाएं और बेहतरीन विजुअल्स का मेल है.
फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है और मुख्य भूमिका में कल्याणी प्रियदर्शन नजर आती हैं, जिन्होंने मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो ‘चंद्रा’ का किरदार निभाया है. उनके साथ नसलेन, सैंडी मास्टर, टोविनो थॉमस, सनी वेन, ममूटी और दुलकर सलमान जैसे कलाकार शामिल हैं.
दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफेयर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी, जबकि इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है.
28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ‘लोका’ की शुरुआत भले ही मामूली चर्चा के साथ हुई थी, लेकिन दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया. कल्याणी प्रियदर्शन के सुपरहीरो अवतार ने भारतीय सिनेमा में महिला सुपरहीरो की परिभाषा बदल दी.
दुलकर सलमान ने संकेत दिया है कि ‘लोका’ सिर्फ शुरुआत है. आने वाले सीक्वल ‘लोका चैप्टर 2’ में टोविनो थॉमस ‘चाटन’ के रूप में नजर आएंगे, जिससे यह कहानी एक साझा सुपरहीरो यूनिवर्स की दिशा में आगे बढ़ेगी. ‘व्हेन लीजेंड्स चिल: माइकल x चार्ली’ टाइटल वाले टीज़र ने इस यूनिवर्स के विस्तार को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: 3 महीने तक डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, मात्र इतने रुपये का है Jio प्लान