थिएटर में शानदार सफ़लता और पॉजिटिव रिव्यूज़ पाने के बाद, अब अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की दमदार फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और इसे दर्शकों से काफी सराहना मिली थी। इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है। Kesari Chapter 2 को अब आप JioHotstar पर देख सकते हैं। इस फिल्म की OTT रिलीज की जानकारी खुद प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।
यह भी पढ़ें: OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, ये हैं 5 सबसे ज़बरदस्त अपकमिंग वेब सीरीज, जानिए कब और कहां देखें
Kesari Chapter 2 की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार ने मशहूर वकील सर सी शंकरण नायर का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार और जनरल डायर के खिलाफ जलियांवाला बाग की घटना पर न्याय के लिए खड़े होते हैं।
अनन्या पांडे, दिलरीत गिल के किरदार में हैं, जो नायर को यह केस लड़ने के लिए प्रेरित करती हैं। यह उनकी अब तक की सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही है। R माधवन ने नेविल मैकिनली का रोल निभाया है, जो जनरल डायर की तरफ से केस लड़ते हैं। हालांकि उनका किरदार केस हार जाता है, फिर भी उनकी एक्टिंग को काफी तारीफ मिली है।
अगर आपको ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा या सच्ची कहानियों से प्रेरित फिल्में पसंद हैं, तो Kesari Chapter 2 जरूर देखें। इस फिल्म में जोश, न्याय और इतिहास की सच्चाई को बहुत ही भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है। इसके कलाकारों की एक्टिंग, खासकर अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की, दर्शकों को कहानी से जोड़कर रखती है।
यह भी पढ़ें: Jai Bhim से लेकर Pink तक, इंसाफ की लड़ाई पर बनी ये 8 फिल्में बदल देंगी आपकी सोच, तीसरी वाली तो मस्ट-वॉच!