साल 2022 में जब होम्बले फिल्म्स की ‘कंतारा’ रिलीज हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी। शुरुआत में धीरे-धीरे बढ़ते हुए इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और देखते ही देखते यह साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बन गई। अपनी दमदार कहानी और गहरी भावनाओं से जुड़ी प्रस्तुति के चलते इसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, बल्कि इसे देशभर में जबरदस्त सराहना भी मिली। फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऋषभ शेट्टी को उनके शानदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब मिला।
इस जबरदस्त सफलता के बाद, मेकर्स ने इसके प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की घोषणा की। जैसे ही इसका एलान हुआ, फैंस का उत्साह एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया। यह फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और इसे इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्मों में गिना जा रहा है।
‘कंतारा’ ने 2022 में केवल भारतीय दर्शकों का दिल नहीं जीता था, बल्कि विदेशों में भी इसका जादू चल गया था। खासकर मेक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली, वेनेजुएला जैसे देशों में लोगों ने फिल्म की सांस्कृतिक जड़ों और अनोखी कहानी से गहरा संबंध महसूस किया। यहां तक कि गैर-भारतीय दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस फिल्म का फैन बन गया और उन्होंने इसे खुले दिल से अपनाया।
मेकर्स ने इस प्यार और डिमांड को देखते हुए इस बार फिल्म को स्पैनिश और अंग्रेजी में भी डब करने का फैसला किया है। इसका मकसद यह है कि फिल्म दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी अनोखी कहानी का हिस्सा बन सकें।
‘कंतारा: चैप्टर 1’ को होम्बले फिल्म्स का अब तक का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। फिल्म की क्रिएटिव टीम में बेहतरीन टैलेंट शामिल है, म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप, और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बांग्लान। इन सभी ने मिलकर फिल्म के हर सीन को विजुअली ग्रैंड और भावनात्मक रूप से असरदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
इस बार फिल्म में एक विशाल वॉर सीक्वेंस तैयार किया गया है। इसे नेशनल और इंटरनेशनल फाइट स्पेशलिस्ट्स की मदद से शूट किया गया है। इस सीक्वेंस में 500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स और करीब 3000 लोगों ने हिस्सा लिया।
शूटिंग के लिए 25 एकड़ में फैला एक विशाल सेट तैयार किया गया था, जिसमें पहाड़ी और ऊबड़-खाबड़ इलाकों का माहौल बनाया गया। इस बड़े सीक्वेंस को फिल्माने में लगभग 45-50 दिन का समय लगा, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे भव्य एक्शन दृश्यों में से एक बन गया है।
‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली, स्पैनिश और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। इस तरह यह फिल्म भारत की गहरी सांस्कृतिक जड़ों को बरकरार रखते हुए, अलग-अलग देशों और भाषाओं के दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी।
होम्बले फिल्म्स का मकसद सिर्फ एक फिल्म पेश करना नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर नई पहचान दिलाना है। ‘कंतारा: चैप्टर 1’ लोककथाओं, आस्था और बेहतरीन सिनेमाई कला का ऐसा संगम है जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और जड़ों से जोड़ने का भी काम करेगा।