Mahabharat: Ek Dharmyudh: भारत की पहली AI से बनी सीरीज, जानिए रिलीज़ डेट, प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिटेल्स

Updated on 21-Oct-2025

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज दुनिया भर में कई क्षेत्रों में क्रांति ला रहा है, और अब भारत में भी इसका इस्तेमाल मनोरंजन की दुनिया में नए चैप्टर खोल रहा है. हाल ही में भारत की पहली एआई-जनरेटेड सीरीज ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह सीरीज इस बात का सबूत है कि कैसे प्राचीन भारतीय महाकाव्य को आधुनिक तकनीक के सहारे एक नए अंदाज़ में पेश किया जा सकता है.

ऋषि वेदव्यास द्वारा रचित महाकाव्य ‘महाभारत’ को इस बार एक नए युग के दर्शकों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फिर से जीवंत किया गया है. इसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल न केवल किरदारों के निर्माण में किया गया है, बल्कि शानदार सेट, युद्ध के सीन और महलों की रचना भी पूरी तरह डिजिटल रूप से की गई है. हर फ्रेम में तकनीकी सटीकता और भावनात्मक गहराई देखने को मिलती है, जिससे यह सीरीज भारतीय मनोरंजन में एक अलग स्तर स्थापित करने वाली है.

कब और कहां देखें ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए जानकारी दी कि ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ 25 अक्टूबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ट्रेलर में दिखाए गए एआई विजुअल्स, दमदार डायलॉग्स और सिनेमैटिक सुंदरता इस बात की झलक देती है कि यह प्रोजेक्ट भारतीय डिजिटल कंटेंट की दिशा को बदल सकता है.

जियोस्टार की यह पेशकश भारतीय पौराणिक कथाओं को आधुनिक तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स के साथ जोड़ने की एक बेहतरीन कोशिश है. इस शो के माध्यम से यह दिखाया गया है कि तकनीक न केवल कहानी कहने का तरीका बदल सकती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए और भी आकर्षक बना सकती है.

जियो हॉटस्टार के एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट के सीईओ ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि दर्शकों के लिए यह अनुभव पारंपरिक से बिल्कुल अलग होगा क्योंकि यह पूरी तरह एआई तकनीक से तैयार किया गया है. उनके अनुसार, ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ परंपरा और भविष्य के बीच एक ऐसा सेतु बनेगा, जो भारतीय पौराणिकता को नई तकनीकी ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: मिश्रा परिवार की नोकझोंक पर भारी पड़ती हैं ये सीरीज, IMDb पर मिली तोड़ू रेटिंग, पहली वाली तो आज ही देख डालें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :