ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते नई वेब सीरीज और शोज़ की भरमार देखने को मिलती है, जिससे दर्शकों के पास मनोरंजन के कई विकल्प मौजूद रहते हैं। एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और हल्की कॉमेडी से भरपूर कंटेंट अब घर बैठे आसानी से एन्जॉय किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप ऐसी सीरीज की तलाश में हैं जिसे पूरे परिवार के साथ आराम से देखा जा सके, तो यह स्पाई थ्रिलर आपके लिए सही चॉइस साबित हो सकती है। खास बात यह है कि रिलीज़ के दो महीने बाद भी यह सीरीज प्राइम वीडियो की टॉप लिस्ट में मजबूती से बनी हुई है।
इस वेब सीरीज की कहानी एक भारतीय खुफिया अधिकारी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में चल रही संवेदनशील जियोपॉलिटिकल गतिविधियों से जूझता नजर आता है। कहानी में चीन से जुड़ा एक महामारी से संबंधित भ्रम, एक खतरनाक ड्रग माफिया और एक बेरहम कॉन्ट्रैक्ट किलर जैसे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जब देश की सुरक्षा से जुड़े खतरे निजी जीवन की उलझनों से टकराते हैं, तो कहानी और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है। भले ही इस सीजन को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन दर्शकों की पसंद के मामले में यह सीरीज काफी आगे रही है।
अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ना एक अच्छा फैसला हो सकता है। इसके पहले दो सीजन पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय रह चुके हैं और तीसरा सीजन भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाता नजर आता है। यहां बात हो रही है मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की, जिसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है।
‘द फैमिली मैन 3’ को 21 नवंबर को स्ट्रीम किया गया था और एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यह अभी भी प्राइम वीडियो पर छठे स्थान पर ट्रेंड कर रही है। इस सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखाई देते हैं। जयदीप अहलावत ने रुक्मा की भूमिका निभाई है, जबकि इस बार निम्रत कौर की नई एंट्री भी देखने को मिलती है, जिन्हें दर्शकों ने काफी सराहा है। इस सीजन में कुल 7 एपिसोड शामिल हैं।
सीरीज का निर्देशन और कहानी राज और डीके की जोड़ी ने संभाली है। स्टारकास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और निम्रत कौर के साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, शरद केलकर और दलीप ताहिल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सभी कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस कहानी को और भी प्रभावशाली बनाती है।
यह भी पढ़ें: विवो Y400 की कीमत में भारी भरकम कटौती, इस जगह मिल रहे दे दना दन ऑफर, तुरंत लपक लें सुनहरी डील