अगर आप उन फिल्मों-सीरीज के दीवाने हैं जिनमें सीक्रेट ऑपरेशन, दोहरी जिंदगी जीते एजेंट्स और अप्रत्याशित मोड़ हों, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पाई थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज आपके लिए किसी कीमती खज़ाने से कम नहीं. आज की डिजिटल दुनिया में जासूसी कंटेंट सिर्फ फाइट सीक्वेंस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीति, मनोविज्ञान, इतिहास और इंसानी भावनाओं की गहराई भी दिखती है.
स्पाई थ्रिलर्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि हर कहानी दर्शकों को इस तरह पकड़कर रखती है कि अगला एपिसोड या सीन स्किप करना नामुमकिन सा लगता है. अंडरकवर एजेंट्स की गुप्त ज़िंदगी, मिशन की चुनौतियां और खतरों भरी दुनिया दर्शकों को रोमांच से भर देती है. अगर आप भी कुछ बेहतरीन स्पाई कंटेंट की तलाश में हैं और The Family Man सीरीज के फैन हैं, तो यहां पेश हैं उसी से मिलते-जुलते 7 शानदार ऑप्शन्स जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
यह दिलचस्प सीरीज 1961 के बर्लिन में सेट की गई है, जहां ब्रिटिश स्पाई फील्डिंग स्कॉट (डॉमिनिक कूपर) एक बड़े मिशन के बीच खुद ही संदिग्ध बन जाता है. रहस्यों और ट्विस्ट से भरी यह सीरीज दमदार थ्रिल का अनुभव कराती है. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह मिनी-सीरीज मोसाद एजेंट एली कोहेन की जिंदगी पर केंद्रित है. साशा बैरन कोहेन ने इस किरदार को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रेजेंट किया है. कहानी 1960 के दशक की है, जहां वह अपनी पहचान छुपाकर सीरिया में एक खतरनाक मिशन पर होता है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
असली घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा RAW एजेंट अमनदीप सिंह के किरदार में नजर आते हैं, जो पाकिस्तान में एक गुप्त न्यूक्लियर प्लान को नाकाम करने के लिए काम करता है. यह फिल्म जासूसी और इमोशनल ड्रामा का अच्छा मिश्रण है और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
जॉन ले कार्रे के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म एक ब्रिटिश कपल पेरी (इवान मैकग्रेगर) और गेल (नाओमी हैरिस) की कहानी बताती है, जिनकी छुट्टियां तब खतरनाक मोड़ ले लेती हैं जब उनकी मुलाकात रूसी मनी लॉन्डरर दीमा (स्टेलन स्कार्सगार्ड) से होती है. प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह फिल्म जासूसी, भ्रष्टाचार और अपराध की परतें खोलती है.
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाते हैं, जिसे पूर्वोत्तर भारत भेजा जाता है. मिशन के दौरान उसे सिर्फ उग्रवादी विचारों से ही नहीं, बल्कि सिस्टम में मौजूद पूर्वाग्रहों से भी लड़ना पड़ता है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग में है.
इस एमी विनर सीरीज में फोकस तामार रबीनयान (निव सुल्तान) पर है, जिसे तेहरान भेजा जाता है ताकि वह एयर डिफेंस सिस्टम को डीएक्टिवेट कर सके. मिशन विफल हो जाने के बाद उसकी जिंदगी एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाती है. यह सीरीज एपल टीवी पर उपलब्ध है.
यह कहानी समीर हॉर्न (डॉन शीडल) की है, जो विस्फोटकों का एक्सपर्ट है और एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा हुआ माना जाता है. FBI उसे पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन सच यह है कि वह आतंकवादी है या खुफिया एजेंट, यह पता लगाना फिल्म का असली रहस्य है. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
अगर आप रोमांच, रहस्य और दिमाग घुमा देने वाले प्लॉट्स पसंद करते हैं, तो ये सभी टाइटल आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरी 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस किफायती फोन की कीमत, अब हो गया और भी सस्ता, यहां से करें ऑर्डर