दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर फुलझड़ियां जल उठी हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव वीकेंड पर थिएटर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त ट्रीट इंतजार कर रही है. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मैडॉक फिल्म्स अब अपनी नई हॉरर-कॉमेडी, ‘थम्मा’ (Thamma) लेकर आए हैं, जो कल (21 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है, और डायरेक्टर भी ‘मुंज्या’ वाले आदित्य सरपोतदार हैं! लेकिन रुकिए, इस बार कहानी भूत-प्रेत की नहीं, बल्कि वैम्पायर्स की है. आइए, आपको Thamma की OTT रिलीज और बाकी डिटेल्स विस्तार से बताते हैं.
प्रोड्यूसर दिनेश विजान, जो ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, और ‘मुंज्या’ के साथ भारत का सबसे पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स बनाने के लिए जाने जाते हैं, अब ‘थम्मा’ के साथ अपनी इस सुपरनैचुरल दुनिया का विस्तार एक अप्रत्याशित दिशा में कर रहे हैं वैम्पायर्स.
इस बार आयुष्मान खुराना आपको वैम्पायर के मिथकों की दुनिया में ले जाएंगे, वो भी मैडॉक के सिग्नेचर कॉमेडी अंदाज में. ‘मुंज्या’ जैसी विजुअली इम्प्रेसिव फिल्म देने के बाद, डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार से एक बार फिर उसी जादू की उम्मीद की जा रही है.
इस फिल्म का एक और बड़ा आकर्षण इसकी स्टार कास्ट है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को पहली बार एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. आयुष्मान अपने यूनीक कॉन्सेप्ट्स के लिए जाने जाते हैं और उन्हें हॉरर-कॉमेडी में देखना फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा.
वहीं, रश्मिका की मौजूदगी फिल्म में एक फ्रेश चार्म लाती है. लेकिन कास्टिंग का असली धमाका अभी बाकी है! फिल्म में इन दोनों के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं. यह एंसेम्बल कास्ट इस बात की गारंटी है कि फिल्म में परफॉर्मेंस भी दमदार होगी. यह फिल्म प्यार, हॉरर और कॉमेडी का एक रोमांचक मिश्रण होने का वादा करती है.
अब, अगर आप उन लोगों में से हैं जो थिएटर जाने की भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं या फिल्म को दोबारा घर पर एंजॉय करना चाहते हैं, तो आपके लिए भी अच्छी खबर है. ‘Thamma’ ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही अपनी OTT डील पक्की कर ली है. OTT Play की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी के स्ट्रीमिंग राइट्स Amazon Prime Video ने हासिल कर लिए हैं.
इसका मतलब है कि जो फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक जाएंगे, वे थिएट्रिकल रन के तुरंत बाद इसे अपने घरों में आराम से एंजॉय कर सकेंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की है (जाहिर है, फिल्म तो कल ही रिलीज हुई है), लेकिन हाल के बॉलीवुड ट्रेंड्स एक मजबूत संकेत देते हैं.
आमतौर पर, बड़ी बॉलीवुड फिल्में अपनी थिएटर रिलीज के छह से आठ सप्ताह (लगभग दो महीने) के भीतर OTT पर डेब्यू करती हैं. इस टाइमलाइन के मुताबिक, ‘थम्मा’ के दिसंबर के मध्य के आसपास OTT प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने की उम्मीद है. यह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दिवाली और उसके बाद तक परफॉर्म करने के लिए एक अच्छा समय देगा.
यह भी पढ़ें: मिश्रा परिवार की नोकझोंक पर भारी पड़ती हैं ये सीरीज, IMDb पर मिली तोड़ू रेटिंग, पहली वाली तो आज ही देख डालें