Netflix पर अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Phir Aayi Haseen Dilruba’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और तभी यह साफ हो गया था कि इस कहानी में अभी और भी कुछ बाकी है। अब इस सीरीज के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है—‘Haseen Dilruba 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है, और तापसी पन्नू एक बार फिर रानी कश्यप के किरदार में नज़र आएंगी।
Mid-Day की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का राइटिंग का काम जोरों पर है। सूत्रों ने बताया कि “टीम जानती थी कि रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) की यह अनोखी लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई। कहानी में थ्रिल और रोमांच का ऐसा मिश्रण था कि एक और पार्ट की गुंजाइश साफ थी। यह नेटफ्लिक्स पर सबसे सफल टाइटल्स में से एक रही है, इसलिए तीसरे पार्ट को और भी मजेदार, सनसनीखेज और चटपटा बनाने की कोशिश की जा रही है।”
लेखिका कनिका ढिल्लों ने भी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह संकेत दिया था: “इंतज़ार ज़्यादा लंबा नहीं होगा रानी जी! पंडितजी अगली किताब पर लग चुके हैं, इस बार पागलपन 3x होगा।”
फिलहाल तापसी के अलावा बाकी स्टारकास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। पहले दो फिल्मों में विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे पार्ट में कौन-कौन लौटता है और कौन से नए किरदार कहानी में एंट्री करते हैं।
तापसी जल्द ही अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Wo Ladki Hai Kahan?’ में प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने ‘Gandhari’ नाम की Netflix थ्रिलर की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा कर रहे हैं और लेखन और निर्माण कनिका ढिल्लों ने किया है। तापसी की आगामी फिल्मों में तमिल साइ-फाई फिल्म ‘Alien’ और अनुभव सिन्हा की ‘Mulk 2’ भी शामिल हैं।