बॉलीवुड की विरासत हमेशा से ही समृद्ध और गौरवशाली रही है. इस इंडस्ट्री ने दशकों में ऐसी फिल्में दी हैं जिन्होंने सिनेमा को नई पहचान दी और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. कुछ फिल्में तो समय के साथ “कल्ट क्लासिक” बन गईं, जिन्हें आज भी लोग उतने ही शौक से देखते हैं जितना पहली बार देखा था. पहले इन फिल्मों को देखने के लिए टीवी पर आने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अब यह अनुभव काफी आसान और सुलभ बना दिया है.
आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जहां नई फिल्में और वेब सीरीज लगातार रिलीज हो रही हैं, वहीं पुरानी यादगार फिल्मों का खजाना भी दर्शकों के लिए मौजूद है. खास बात यह है कि बीते दौर की कई मशहूर कल्ट क्लासिक फिल्में भी अब ओटीटी पर उपलब्ध हैं. इन्हीं में से एक फिल्म इन दिनों ओटीटी पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है और टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.
जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, उसे रिलीज हुए पूरे 50 साल हो चुके हैं. यह फिल्म साल 1975 में सिनेमाघरों में आई थी और उस समय दर्शकों ने इसे बड़े ही शौक से कई बार देखा था और ज्यादातर की यह फेवरेट बन गई थी. एक्शन और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता दर्ज की और भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इस फिल्म ने भारतीय फिल्मों की अलग पहचान बनाई.
यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और पॉपुलर कल्ट क्लासिक “शोले” है. इसके डायलॉग्स, किरदार, गीत और कहानी आज भी लोगों की जुबान पर हैं और हैरानी की बात यह है कि जेन Z के बीच भी इस फिल्म का क्रेज देखने को मिलता है.
इस समय शोले को सिनेमाघरों में भी दोबारा रिलीज किया गया है. फिल्म के 50 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने इसे फिर से बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला लिया है, वो भी इसके ओरिजिनल क्लाइमैक्स और अनकट वर्जन के साथ. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमजद खान और संजीव कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म 12 दिसंबर को थिएटर में री-रिलीज हुई है. दर्शक चाहें तो इसे एक बार फिर सिनेमाघर में जाकर उसी पुराने जादू के साथ महसूस कर सकते हैं, और अगर घर बैठे देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी का विकल्प भी उनके लिए उपलब्ध है. फिलहाल शोले ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.