शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर फैंस लंबे समय से उत्सुक हैं. 2 नवंबर को जब इस मेगा एक्शन मूवी से किंग खान का पहला लुक सामने आया, तो दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने जा रही है और खास बात यह है कि शाहरुख इस बार एक पूरे नए और अलग अंदाज में दिखाई देंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि किंग 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है, लेकिन उसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट अगले साल बॉक्स ऑफिस पर भारी मुकाबला पेश करने वाले हैं. आज हम बात कर रहे हैं उन फिल्मों की, जो 2026 में रिलीज होकर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में जगह बना सकती हैं और जिनका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
2026 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में शाहरुख खान की किंग का नाम सबसे ऊपर आता है. इसका टीज़र आते ही फैंस में हलचल मच गई और किंग खान का नया अवतार लोगों को बेहद पसंद आया. यह एक मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट है जिसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला, अभय वर्मा, करणवीर मल्होत्रा और सुहाना खान जैसे कलाकार शामिल हैं. इतनी विशाल स्टारकास्ट के साथ फिल्म का इंतजार होना लाज़मी है.
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण – पार्ट वन सिर्फ 2026 की ही नहीं बल्कि भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जा रही है. रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल स्टारर इस पौराणिक ड्रामा का बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. फिल्म का रिलीज अगले साल दिवाली पर होने वाला है. अभी से फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 2026 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की सबसे मजबूत दावेदार यही है.
केजीएफ: चैप्टर 2 के चार साल बाद यश बड़े पर्दे पर टॉक्सिक के साथ वापसी करने जा रहे हैं. गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, टोविनो थॉमस, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया भी नज़र आएंगे. यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज की जाएगी. हालांकि इसका क्लैश अजय देवगन की धमाल 4 से होगा, जिसकी वजह से हिंदी भाषा में इसकी कमाई पर प्रभाव पड़ सकता है. फिर भी यश की स्टार पावर और फिल्म की अनोखी दुनिया इसे साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर सकती है.
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिकाओं वाली बॉर्डर 2 साल 1997 की सुपरहिट फ़िल्म बॉर्डर का सीक्वल है. केसरी फेम अनुराग सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसे 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की देशभक्ति थीम, स्टारकास्ट और बड़े पैमाने की कहानी इसे 2026 की तीसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने की क्षमता देती है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, दिमाग फाड़ है एंडिंग
संजय लीला भंसाली जब भी फिल्म बनाते हैं, बॉक्स ऑफिस पर धमाका होना तय हो जाता है. ऊपर से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे तीन बड़े सितारे एक साथ स्क्रीन पर नज़र आएं, तो उम्मीदें और बढ़ जाती हैं. अगर लव एंड वॉर दर्शकों को पसंद आ गई तो यह आसानी से साल की टॉप-5 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है.
प्रभास और संजय दत्त स्टारर हॉरर-कॉमेडी द राजा साब का निर्देशन मारुति कर रहे हैं. फिल्म में मनोरंजन का पूरा मसाला होने की उम्मीद है. हालांकि इसे टॉप-10 में जगह मिलना ही एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा, क्योंकि इसके लिए कॉम्पिटीशन बेहद कठिन रहने वाला है. बावजूद इसके, प्रभास की पॉपुलैरिटी देखते हुए फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है.
सिकंदर के बाद सलमान खान अब एक नई वॉर बेस्ड फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. फिल्म में वह उस आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसने 2020 में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से पत्थर और डंडों के साथ हुई झड़प का सामना किया था. सलमान इन दिनों फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर भी शेयर की थी. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरू हुई थी और यह दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी. 2026 में इसकी रिलीज डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा.
रानी मुखर्जी अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त मर्दानी 3 में एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी राय के रूप में लौट रही हैं. इस बार शिवानी अपने करियर के सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण केस की जांच करेंगी. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लंबे समय से फैंस धमाल फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं. धमाल 4, 2026 में रिलीज होने जा रही है और इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भरपूर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट लेकर आएंगे. यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाएगी.
अक्षय कुमार की मोस्ट-अवेटेड हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला भी 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ हेरा फेरी, गरम मसाला, भूलभुलैया और दे दना दन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 17 साल बाद दोनों की यह जोड़ी फिर से साथ आ रही है. फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और स्वर्गीय असरानी भी दिखेंगे. यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.
इमरान हाशमी की आइकॉनिक फिल्म आवारापन का सीक्वल लगभग 19 साल बाद 2026 में दर्शकों के सामने आएगा. आवारापन 2 एक्शन, इमोशन और रोमांस से भरी होगी और 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इतने सालों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, इसलिए इससे अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.
निर्देशक डेविड धवन एक बार फिर अपने बेटे वरुण धवन के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण के साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. यह रोम-कॉम 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों के लिए हल्का-फुल्का मनोरंजन पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: बचपन की दोस्ती पर बनी 122 मिनट की फिल्म, ऑस्कर में हुई सिलेक्ट, IMDb रेटिंग 8.1, OTT पर कब और कहां देखें