मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनी Ek Deewane Ki Deewaniyat एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। कहानी की शुरुआत एक मीठे और मासूम प्यार से होती है, जो धीरे-धीरे एक खतरनाक जुनून में बदल जाती है। फिल्म प्यार, असुरक्षा, और टूटे दिल जैसी गहरी भावनाओं को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाती है।
फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी राजनेता विक्रमादित्य (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आज़ाद खयाल लड़की अदा (सोनम बाजवा) से मोहब्बत कर बैठता है। शुरुआत में यह रिश्ता प्यार और समझदारी से भरा होता है, लेकिन वक्त के साथ विक्रमादित्य का प्यार एक टॉक्सिक ऑब्सेशन में बदल जाता है। उसका अहंकार और असुरक्षा इस रिश्ते को एक खतरनाक मोड़ पर ले आते हैं, जहाँ प्रेम और पागलपन की सीमा धुंधली पड़ जाती है।
फिल्म इस बात की गहराई से पड़ताल करती है कि कैसे कभी-कभी प्यार में डिवॉशन और डिस्ट्रक्शन के बीच की रेखा बहुत पतली होती है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को लेकर खबर है कि यह जल्द ही Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि थिएट्रिकल रन के लगभग 45-50 दिनों बाद इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म को मिलाप ज़वेरी और मुश्ताक शेख ने मिलकर लिखा है। इसके अलावा इस फिल्म के मुख्य कलाकारों हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा, सचिन खेड़ेकर और शाद रंधावा आदि शामिल हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर हैं अंशुल राजेंद्र गर्ग और दिनेश जैन, जबकि एडिटिंग की ज़िम्मेदारी माहिल ज़वेरी ने संभाली है।
रिलीज़ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। हालांकि, दर्शकों की राय इस पर मिली-जुली रही। IMDb पर फिल्म को 5.0/10 की रेटिंग मिली है। कई दर्शकों ने फिल्म की इमोशनल इंटेंसिटी और कैमिस्ट्री की तारीफ की, लेकिन कुछ ने इसे थोड़ा ओवर-ड्रामैटिक भी बताया।
Ek Deewane Ki Deewaniyat को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह Saiyaara को कड़ी टक्कर दे सकती है, हालांकि यह एक ऐसी कहानी है जो प्यार के खूबसूरत एहसास से शुरू होकर जुनून और विनाश की हदों तक पहुंच जाती है। अगर आपको इंटेंस रोमांटिक ड्रामा और इमोशनल रोलरकोस्टर कहानियाँ पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।