ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने घर बैठे मनोरंजन का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. अब दर्शक नई फिल्मों के साथ-साथ थिएटर में चल चुकी फिल्मों को भी अपनी सुविधा के हिसाब से देखना पसंद करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पातीं, वही ओटीटी पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर लेती हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों एक पीरियड क्राइम ड्रामा के साथ देखने को मिल रहा है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
यह फिल्म 1950 के दशक के मद्रास की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड थ्रिलर है. कहानी एक मशहूर फिल्म निर्देशक और उसके सुपरस्टार शिष्य के बीच पैदा हुए गहरे टकराव को दिखाती है. पूरा प्लॉट एक फिल्म सेट पर हुई रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां स्टारडम, सत्ता, महत्वाकांक्षा और विश्वासघात जैसे पहलुओं को बखूबी उभारा गया है. आज़ादी के बाद के भारत में चल रहे सामाजिक बदलावों के बीच अलग-अलग जिंदगियां एक-दूसरे से जुड़ती हैं, जो उस दौर की सच्चाई को सामने लाती हैं.
फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 की पोजिशन पर बनी हुई है. इसकी दमदार कहानी और सस्पेंस से भरपूर ट्रीटमेंट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. माना जा रहा है कि इसकी कहानी कहीं-न-कहीं तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन से प्रेरित है. आईएमडीबी पर फिल्म को 7.9 की मजबूत रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है.
यह तमिल फिल्म ‘कांथा’ है, जिसका निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है. फिल्म की शुरुआत एक स्टूडियो से होती है, जहां ‘कुमारी’ नाम की एक अभिनेत्री अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही होती है. अचानक उसे गोली मार दी जाती है और यहीं से एक रहस्यमयी मर्डर केस की कहानी शुरू होती है. इसके बाद फिल्म अतीत में जाकर उन घटनाओं को दिखाती है, जिनकी वजह से हालात यहां तक पहुंचते हैं. आखिर कुमारी की हत्या किसने की और क्या सच सामने आ पाता है, इसका जवाब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.
दुलकर सलमान, भाग्यश्री बोरसे और पी. समुथिरकानी की अहम भूमिकाओं से सजी तमिल फिल्म ‘कांथा’ 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म तमिल के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Motorola Signature: सामने आया मोटोरोला के अपकमिंग प्रीमियम फोन का डिज़ाइन, इस बड़ी जानकारी का भी हो गया खुलासा