इस अप्रैल सिनेमाघरों में मचेगा कोहराम! सामने आ गई दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट, देखें ऑफिशियल अपडेट

Updated on 15-Jan-2026

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उनकी फिल्म दृश्यम 3, जिसका लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, अब फाइनली उसकी रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है। मेकर्स ने पुष्टि की है कि मोहनलाल स्टारर यह बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म दुनियाभर में 2 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी। यह तारीख मौंडी थर्सडे के साथ-साथ एक्टर अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर पड़ रही है, जिससे दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट

मोहनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बड़ी घोषणा को साझा किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “साल बीत गए, लेकिन अतीत नहीं. #Drishyam3. वर्ल्डवाइड रिलीज़. 2 अप्रैल 2026.” इस घोषणा के साथ एक छोटा सा एनिमेटेड टीज़र भी जारी किया गया, जो कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा किए बिना फिल्म के माहौल की झलक देता है।

दृश्यम फ्रेंचाइज़ी की बात करें तो इसका पहला पार्ट एक साधारण मिडिल क्लास व्यक्ति की कहानी थी, जिसकी ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल जाती है जब उसकी बेटी से जुड़ी एक घटना के बाद पूरा परिवार एक हाई-प्रोफाइल केस में फंस जाता है। कहानी एक पिता की उस जद्दोजहद को दिखाती है, जो किसी भी कीमत पर अपने परिवार को बचाना चाहता है। इसके बाद आए दोनों पार्ट्स में इन घटनाओं के असर और उनके नतीजों को गहराई से दिखाया गया।

क्या होगी दृश्यम 3 की कहानी

फिल्म के रिलीज़ से पहले मीडिया से बातचीत में निर्देशक जीतू जोसेफ ने बताया कि दृश्यम 3 में जॉर्जकुट्टी की ज़िंदगी के अगले पड़ाव को दिखाया जाएगा। उनके मुताबिक, कहानी दूसरी फिल्म के लगभग साढ़े चार साल बाद की घटनाओं पर केंद्रित होगी और यही इस नए हिस्से का मुख्य केंद्र है।

दृश्यम 3 की स्टार कास्ट

दृश्यम 3 में मोहनलाल एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ मीना, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल, आशा शरत, मुरली गोपी, सिद्दीकी समेत कई अन्य कलाकार भी अपने-अपने पुराने किरदारों में वापसी कर रहे हैं।

दृश्यम 3 हिंदी वर्जन पर भी अपडेट

वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन के तीसरे भाग को लेकर भी अपडेट सामने आया है। अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली दृश्यम 3 (हिंदी) को सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ किया जाएगा, जो मलयालम वर्जन के ठीक छह महीने बाद होगी। खास बात यह है कि इस बार हिंदी रीमेक के निर्माता ही मलयालम ओरिजिनल फिल्म को भी सपोर्ट कर रहे हैं। कुमार मंगत और अभिषेक पाठक की कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज़ इस प्रोजेक्ट में पार्टनर के तौर पर शामिल हुई है। गौरतलब है कि अभिषेक पाठक हिंदी वर्जन के निर्देशक भी हैं और कुमार मंगत पहले अजय देवगन के मैनेजर रह चुके हैं।

कुल मिलाकर, दृश्यम 3 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है और मोहनलाल के फैन्स एक बार फिर जॉर्जकुट्टी की कहानी के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jio रिचार्ज में फ्री मिल रहा 5G डेटा, लेकिन क्या वाकई है अनलिमिटेड? जानिए असलियत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :