Idli Kadai OTT Release: धनुष की ये फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज, हिंदी में भी उपलब्ध, जानें कहां देखें

Updated on 30-Oct-2025

अगर आप धनुष (Dhanush) के फैन हैं तो इस वीकेंड आपके लिए एक जबरदस्त ट्रीट इंतजार कर रही है. ‘रांझणा’ और ‘असुरन’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद, धनुष अब एक नए और बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. सोचिए, बैंकॉक का एक हाई-फाई शेफ (Chef) सबकुछ छोड़कर वापस अपने गांव आकर इडली की दुकान चलाने लगे.

यह कहानी है तमिल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ (Idli Kadai) की. यह फिल्म 1 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अगर आप इसे बड़े पर्दे पर मिस कर गए, तो चिंता की कोई बात नहीं. यह इमोशनल ड्रामा फिल्म अब OTT पर आ गई है, वह भी हिंदी में. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में सबकुछ.

कब और कहां देखें ‘Idli Kadai’?

OTT रिलीज की बात करें तो अपनी थिएट्रिकल रिलीज (1 अक्टूबर) के लगभग एक महीने बाद, ‘Idli Kadai’ ने आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना ली है. यह फिल्म अब Netflix पर स्ट्रीम हो रही है. धनुष की पैन-इंडिया अपील को देखते हुए, मेकर्स ने इसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया है. आप इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बैंकॉक शेफ बनाम इडली की दुकान

अब बात करते हैं फिल्म की दिलचस्प कहानी की. यह फिल्म मुरुगन (धनुष) नाम के एक ग्रामीण युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बैंकॉक जाकर एक शेफ के रूप में अपना करियर बनाता है. उसकी जिंदगी बिल्कुल सेट है और वह एक बड़े होटल बिजनेसमैन, विष्णु वर्धन, की बेटी से शादी करने वाला होता है.

लेकिन, तभी कहानी में एक इमोशनल मोड़ आता है. मुरुगन को अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने गांव लौटना पड़ता है. यहां आकर उसे पता चलता है कि उसे अपने पिता की पारंपरिक इडली की दुकान की जिम्मेदारी संभालनी है. अब एक मॉडर्न शेफ के लिए यह एक असली संघर्ष बन जाता है. उसे न केवल खुद को फिर से खोजना है और अपने पिता के बिजनेस को उठाने के लिए अपनी मॉडर्न कुलिनरी स्किल्स का इस्तेमाल करना है, बल्कि उसे अपनी लव-लाइफ की उलझनों से भी निपटना है. और तो और, विष्णु वर्धन का बेटा उससे रंजिश रखता है और उसे बर्बाद होते देखना चाहता है.

कास्ट और क्रू

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ, फिल्म की कहानी और डायरेक्शन भी खुद धनुष ने ही किया है. यह धनुष के पैशन प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म में धनुष के अलावा सत्यराज (बाहुबली के कटप्पा), अरुण विजय, राज किरण, और शालिनी पांडे जैसे दमदार एक्टर्स भी हैं. फिल्म का म्यूजिक जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है.

फिल्म को कैसा मिला रिस्पॉन्स?

1 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने पर फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से काफी अच्छा
रिस्पॉन्स मिला था. यह एक टिपिकल मसाला फिल्म नहीं है, बल्कि पॉलिटिकल हिंसा और भावनात्मक गहराई को छूती है. IMDb पर इस फिल्म को 7.0/10 की अच्छी रेटिंग मिली है, जो इसे एक मस्ट-वॉच बनाती है.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :