Netflix की ओर से Shefali Shah Starrer Web Series Delhi Crime के नए सीजन यानि Delhi Crime Season 3 की घोषणा कर दी है। यह घोषणा इस Delhi Crime Season 1 और Delhi Crime Season 2 के बाद हुई है। अगर आपने पहले दोनों ही सीजन देखें तो ये नया Delhi Crime Season 3 भी आपको बेहद ही पसंद आ सकता है, असल में इसमें आपको एक नई ही कहानी देखने को मिलने वाली है। Netflix की ओर से एक वीडियो शेयर करके इस नए Delhi Crime Season 3 के प्लॉट से पर्दा उठाया है। आइए जानते है कि इस दिल्ली क्राइम के सीजन 3 में कौन सा क्राइम आपको देखने को मिलने वाला है।
आपको जनकारी के लिए बता देते है कि Delhi Crime को Emmy Award भी मिल चुका है। अब नए सीजन में एक नए केस के साथ मैडम-सर लौट रही हैं। आइए जानते है कि X Platform पर Netflix की ओर से क्या जानकारी दी गई है।
इस पोस्ट में जैसे कि आप देख सकते है कि पुलिस आधिकारी Vartika Chaturvedi और उनकी टीम नजर या रही है। इसके अलावा इस वीडियो में आप यह भी देख सकते है कि एक लड़कियों से भरा ट्रक नजर या रहा है, जो मानव तस्करी की ओर इशारा कर रहा है। इस तस्करी के मायाजाल को ‘Meena’ चला रही है। इस कहानी में आपको इसी कहानी को देखने का मौका मिलने वाला है, जहां इस केस के लिए Madam-Sir Vartika और उनकी तीन दिलों-जान से काम करने वाली हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह कहानी Tanuj, Anu Singh Chaudhary, Apoorva Bakshi और Michael Hogan के साथ साथ Mayank Tiwari ke sath Shubhra Swarup ने लिखी और निर्मित की है। इसके अलावा Delhi Crime के निर्माता Golden Karavan और SK Global Entertainment हैं। इस शो में आपको लीड रोल में Shefali Shah के साथ Rasika Dugal, Rajesh Thailang, Huma Qureshi, Sayani Gupta, Mita Vashishth और Jaya Bhattacharya के अलावा अन्य कई लोग नजर आने वाले हैं।