अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो इसमें DCP रीटा फरेरा के किरदार में नज़र आएंगी। ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक IFFI 2025 में पेश किया गया था, जहां भूमि का एक सशक्त लेकिन संवेदनशील महिला अधिकारी का रूप देखने को मिला। यह सीरीज़ उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और डार्क भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है।
अब, 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो ने सीरीज़ की ओटीटी रिलीज़ डेट के साथ एक नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें एक्टर आदित्य रावल दिखाई दिए। पोस्टर में आदित्य का चेहरा खून से सना हुआ है और उनके मुंह में एक मोबाइल फोन फंसा हुआ दिखाया गया है, जो सीरीज़ की भयावह और सस्पेंस से भरी कहानी की झलक देता है।
‘दलदल’ को दर्शक 30 जनवरी 2026 से Amazon Prime Video पर देख सकेंगे। इस सीरीज़ में भूमि पेडनेकर और आदित्य रावल के साथ समारा तिजोरी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।
कहानी की बात करें तो ‘दलदल’ एक मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी लेखक विष धामिजा के नॉवल ‘भेंडी बाज़ार’ पर आधारित है। सीरीज़ का प्लॉट मुंबई की नई नियुक्त DCP रीटा फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें शहर में लगातार हो रही क्रूर हत्याओं की जांच सौंपी जाती है। इस जांच के दौरान उन्हें मुंबई की उन नैतिक “ग्रे ज़ोन” परतों से रूबरू होना पड़ता है, जहां सही और गलत के बीच फर्क समझना मुश्किल हो जाता है।
एक निर्दयी हत्यारे का पीछा करते हुए रीटा को अपने अतीत से जुड़े गिल्ट और मानसिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है। यही पहलू इस सीरीज़ को सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि एक गहराई से जुड़ी हुई मनोवैज्ञानिक कहानी बनाता है। ‘दलदल’ कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों पर अपराध के मानसिक और भावनात्मक प्रभाव को भी बारीकी से दर्शाने की कोशिश करती है।
अपने किरदार को लेकर भूमि पेडनेकर ने बताया कि DCP रीटा फरेरा का रोल उनके लिए पूरी तरह से नया अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इस किरदार में भावनाओं को व्यक्त करने के लिए न तो डायलॉग्स का सहारा लिया जा सकता था और न ही आंखों की एक्सप्रेशन्स पर पूरी तरह निर्भर रहा जा सकता था। उन्हें बेहद कम फिजिकल एक्शन्स के ज़रिए भावनाएं दिखानी पड़ीं, जैसे गिल्ट में गर्दन का अकड़ जाना या गुस्से में शरीर का नैचुरल रिएक्शन।
यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे सेल में धम्म करके गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप की कीमत, दे दना दन हो रही बुकिंग