Chhaava like movies on OTT to watch tonight
Vicky Kaushal की नई फिल्म Chhaava बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। यह फिल्म छत्रपती संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और यह 14 फरवरी, 2025 को यानि वैलेंटाइन डे को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला। सिनेमाघरों में शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं, जिस वजह से फिल्मों के दीवानों को टिकटें मिलने में भी मुश्किल हो रही है। इन सबके बीच हमें छावा के OTT रिलीज के बारे में कुछ डिटेल्स पता चली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा फिल्म Netflix पर रिलीज होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के 45 से 60 दिनों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। यह विकी कौशल स्टारर एक सिनेमाटिक अनुभव है और आपको इसे सिनेमाघरों में देखने से बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए।
इस फिल्म को Maddock Films के तहत दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। कई फिल्में जैसे कि स्त्री, अंग्रेज़ी मीडियम और अन्य फिल्में भी इसी प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस की गई थीं और Netflix पर ही रिलीज हुई थीं।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro जल्द भारत में हो रहा लॉन्च? सामने आई बड़ी जानकारी, देखें क्या कुछ हो सकता है खास
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पहले दो दिनों में ही 65 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपए की कमाई की।
अब बात करें फिल्म की कास्ट की, तो छावा में विकी कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, संतोष जुवेकर और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसका म्यूज़िक और बैकग्राउंड स्कोर AR Rahman ने कम्पोज़ किया है।
क्या आपने सिनेमाघरों में छावा देखी? अगर हां, तो हमें कॉमेंट सेक्शन में अपने रिव्यूज़ बताएं। और Chhaava के OTT रिलीज़ के अपडेट्स को लेकर जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें: JioHotstar ने लॉन्च होते ही जमा लिया दबदबा! अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा? जानें