साल 2025 साउथ सिनेमा के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल ‘कूली’, ‘हिट 3’, ‘तुडारम’ और ‘एल2 एम्पुरान’ जैसी कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. लेकिन इसी बीच एक लो बजट फिल्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. हम बात कर रहे हैं ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की, जिसने रिलीज़ के बाद से ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दी है.
करीब 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंका दिया. ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ने अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जो इसे मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना देती है.
इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने महिला सुपरहीरो का रोल निभाया है. उन्होंने ‘चंद्रा’ नाम की एक बहादुर लड़की का किरदार निभाया है, जो इंसानों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करती है. फिल्म की कहानी और कल्याणी की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. IMDb पर इसे 8.1 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: Samsung के मुड़ने वाले फोन पर Amazon India ने दिया छप्परफाड़ डिस्काउंट, नया प्राइस देख हो जाएंगे भौचक्का
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का प्रमोशन बहुत सीमित स्तर पर किया गया था, इसके बावजूद ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद इसकी कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती गई. कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीद है कि यह फिल्म 17 अक्टूबर को JioHotstar पर रिलीज़ होगी.
रिलीज़ के एक हफ्ते के अंदर ही ‘लोका चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये क्लब में जगह बना ली थी, और बाद में इसने अपनी कमाई को तीन गुना कर दिया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक यह फिल्म दुनियाभर में 301.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिससे यह आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है.
सबसे खास बात यह है कि ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ को किसी और ने नहीं बल्कि दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कल्याणी के साथ नसलेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं.