बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, अब OTT पर गदर काटने आ रही 8.1 की IMDb रेटिंग वाली ये दमदार फिल्म

Updated on 15-Oct-2025

साल 2025 साउथ सिनेमा के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल ‘कूली’, ‘हिट 3’, ‘तुडारम’ और ‘एल2 एम्पुरान’ जैसी कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. लेकिन इसी बीच एक लो बजट फिल्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. हम बात कर रहे हैं ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की, जिसने रिलीज़ के बाद से ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दी है.

करीब 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंका दिया. ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ने अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जो इसे मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना देती है.

कैसी है कहानी

इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने महिला सुपरहीरो का रोल निभाया है. उन्होंने ‘चंद्रा’ नाम की एक बहादुर लड़की का किरदार निभाया है, जो इंसानों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करती है. फिल्म की कहानी और कल्याणी की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. IMDb पर इसे 8.1 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: Samsung के मुड़ने वाले फोन पर Amazon India ने दिया छप्परफाड़ डिस्काउंट, नया प्राइस देख हो जाएंगे भौचक्का

कब-कहां होगी रिलीज़

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का प्रमोशन बहुत सीमित स्तर पर किया गया था, इसके बावजूद ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद इसकी कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती गई. कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीद है कि यह फिल्म 17 अक्टूबर को JioHotstar पर रिलीज़ होगी.

सबसे कामियाब मलयालम फिल्म

रिलीज़ के एक हफ्ते के अंदर ही ‘लोका चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये क्लब में जगह बना ली थी, और बाद में इसने अपनी कमाई को तीन गुना कर दिया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक यह फिल्म दुनियाभर में 301.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिससे यह आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है.

फिल्म की कास्ट

सबसे खास बात यह है कि ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ को किसी और ने नहीं बल्कि दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कल्याणी के साथ नसलेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: श्रीकांत तिवारी की वापसी के लिए हो जाइए तैयार, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :