सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में और वेब सीरीज हमेशा से दर्शकों को बेहद आकर्षित करती रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई कहानियाँ देखने को मिलती हैं, जिन्होंने हकीकत की घटनाओं को पर्दे पर उतारा है। आज हम आपको एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी बताने जा रहे हैं, जो बिहार की एक चर्चित घटना पर आधारित है। इस फिल्म की झिंझोड़ देने वाली कहानी और कलाकारों के शानदार अभिनय को काफी पसंद किया गया है और इसकी IMDb रेटिंग भी बढ़िया है।
भारत का बिहार राज्य उन चुनिंदा राज्यों में गिना जाता है, जहां पर कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना को 2024 में आई एक फिल्म के ज़रिए दर्शाया गया। यह फिल्म करीब 2 घंटे 15 मिनट लंबी है और इसकी कहानी एक शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें छोटी बच्चियां भी शामिल थीं। इन लड़कियों के साथ यौन शोषण की खबर ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: WWDC2025: आज खुलेगा एप्पल का पिटारा, कहाँ और कैसे देखें ये सबसे बड़ा ईवेंट
इस पूरे मामले को उजागर करने वाली एक महिला पत्रकार थी, जिसने न सिर्फ इस अपराध का पर्दाफाश किया बल्कि सिस्टम की गहराई तक फैली गंदगी को भी सामने लाया। इस खुलासे के दौरान पत्रकार को कई कठिनाइयों और धमकियों का सामना करना पड़ा, जिससे फिल्म की कहानी और भी ज्यादा रोमांचक बन जाती है।
इस फिल्म का निर्माण सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत किया गया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है और महिला पत्रकार के किरदार में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी है। यह फिल्म बिहार के मुज़फ्फरपुर में हुए शेल्टर होम केस पर आधारित है। फिल्म में भूमि के साथ-साथ आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, साईं ताम्हणकर, सूर्य शर्मा और समित सुदिक्षा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
अब तो जरूर समझ गए होंगे कि यहां हम बात कर रहे हैं फिल्म भक्षक की, जिसे 2024 में रिलीज़ किया गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई यह फिल्म क्राइम थ्रिलर कैटेगरी की एक बेहतरीन पेशकश मानी जाती है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से इसे पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.2/10 की रेटिंग मिली है।
अगर आप क्राइम थ्रिलर और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो भक्षक आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिन-रात चलेगा AC फिर भी एक कौड़ी नहीं आएगा बिजली बिल, आप भी जान लो ये सीक्रेट