साल 2025 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म Trap House भले ही सिनेमाघरों में ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाई हो, इसे ऐसे भी कह सकते है कि सिनेमा घरों में अपना जादू बेहद ही न चला पाई हो लेकिन अब OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। यह एक दमदार एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसकी कहानी DEA एजेंट्स और खतरनाक ड्रग कार्टेल के बीच चलने वाली जंग पर आधारित है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और फैमिली इमोशंस का ऐसा मेल देखने को मिलता है, जो इसे आम क्राइम फिल्मों से अलग बनाता है।
फिल्म की कहानी एक अनुभवी DEA एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार बटीस्टा ने निभाया है। यह एजेंट टेक्सास में तैनात है और अपनी प्रोफेशनल ज़िंदगी के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी जूझ रहा है। कहानी में उस वक्त बड़ा मोड़ आता है, जब उसके बच्चे अनजाने में एक ड्रग कार्टेल का पैसा चुरा लेते हैं। इसके बाद हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि एजेंट को अपने परिवार को बचाने के लिए कानून और अपराध के बीच एक खतरनाक खेल खेलना पड़ता है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों द्वारा की गई एक छोटी-सी गलती पूरे परिवार को ड्रग माफिया के निशाने पर ला देती है। कार्टेल की नज़र से बचते हुए, छिपे हुए मिशन, हाई-स्पीड कार चेज़ और लगातार बढ़ता खतरा फिल्म को पूरी तरह थ्रिल से भर देता है। यहीं से कहानी बिल्ली-चूहे के खेल में बदल जाती है, जहां हर फैसला जानलेवा साबित हो सकता है।
Trap House का निर्देशन Michael Dowse ने किया है और फिल्म में Jack Champion और Bobby Cannavale जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि इसकी कहानी को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई रही, कुछ को इसकी सादगी पसंद आई, तो कुछ ने कमजोर स्क्रिप्ट के लिए आलोचना भी की। लेकिन अब OTT पर आने के बाद Trap House को एक नई ऑडियंस मिल रही है। अगर आपको DEA एजेंट्स, ड्रग कार्टेल, फैमिली थ्रेट और हार्ड-कोर एक्शन वाली फिल्में पसंद हैं, तो यह हॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर आपके लिए एक अच्छी वीकेंड वॉच साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Taskaree: The Smuggler’s Web: ओटीटी रिलीज़ टाइमलाइन, प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स