Bigg Boss 19 Premier: पहले ही दिन सबका चहेता बना ये एक्टर, विनर को लेकर हुई भविष्यवाणी! चकरा देंगी ये डिटेल्स

Updated on 25-Aug-2025

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 फाइनली शुरू हो चुका है. शो का प्रीमियर 24 अगस्त से हुआ और इस बार भी होस्ट की जिम्मेदारी सलमान खान ने निभाई है. सलमान ने शो में कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया और फिर बिग गेम की शुरुआत हुई। शो में इस बार एक दिलचस्प लाइन-अप दिखाई दे रहा है. पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं.

इस सीजन का थीम है ‘घरवालों की सरकार’, यानी इस बार घरवाले ही पूरे सीजन को चलाएंगे और घर से जुड़ा हर फैसला वही लेंगे. खास बात यह है कि इस बार घर को संसद जैसा लुक दिया गया है. शो में असेंबली रूम बनाया गया है, जो बिल्कुल संसद की तरह दिखता है और यहीं पर सारे बड़े फैसले लिए जाएंगे.

Bigg Boss 19 के स्टार कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में सलमान खान ने जिन कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री दिलाई है उनमें गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अश्नूर कौर, प्रणीत मोरे, फर्र्हाना भट्ट, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, ज़ीशान क़ादरी और नतालिया जानोज़ेक शामिल हैं.

गौरव खन्ना पर फैंस का क्रेज

इस सीजन के सबसे चर्चित स्टार गौरव खन्ना हैं. दर्शक लंबे समय से उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते थे. गौरव को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार से बेहद लोकप्रियता मिली थी और तब से ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Vi लाया सबसे तगड़ा ऑफर! 4999 रुपए वाला महंगा Recharge Plan मिलेगा मात्र 1 रुपए में! जानिए कैसे

गौरव की टीम ने उनके शो में शामिल होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद अनुपमा की पूरी टीम उन्हें सपोर्ट करती नजर आई. शो की राइटर केतकी वालावलकर ने अपनी खुशी जताई. एक्ट्रेस अनेरी वजानी, जिन्होंने शो में उनकी बहन का किरदार निभाया था, ने लिखा – “Woooowww!!!” वहीं, निशी सक्सेना उर्फ डिम्पी ने भी पोस्ट को लाइक करके एक्साइटमेंट जताई.

सोशल मीडिया पर विनर घोषित

फैंस का उत्साह इस कदर बढ़ा हुआ है कि पहले ही दिन से उन्हें इस सीजन का विनर घोषित कर दिया गया है. एक यूज़र ने कमेंट किया – “Finally Winner ki entry ho gayi.” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा – “He is going to be the winner this season.”

फिलहाल गौरव खन्ना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं और दर्शकों को पूरा भरोसा है कि इस बार वही बिग बॉस 19 के विजेता का खिताब जीतेंगे. अब देखना यह है कि शो में उनकी जर्नी कितनी दिलचस्प रहती है.

यह भी पढ़ें: 8.7 IMDb रेटिंग वाली वो फाडू सीरीज, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :