बॉलीवुड से परे साउथ फिल्म इंडस्ट्री समय-समय पर ऐसी फिल्मों को पेश करती है जो दर्शकों को अपनी दमदार कहानी और रोमांचक क्लाइमैक्स से लंबे समय तक याद रहती हैं. मई 2025 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी ने भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में एक्टर नवीन चंद्र नजर आते हैं, जिनके अभिनय की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की गई.
यह फिल्म एक साइको सीरियल किलर की दास्तान दिखाती है, जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी है. आए दिन हो रही बेरहम हत्याओं ने पुलिस को भी हक्का-बक्का कर दिया है. तमाम कोशिशों के बावजूद जब आरोपी तक पहुंचना नामुमकिन सा लगने लगता है, तभी एक नए पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है. यही किरदार इस खतरनाक अपराधी को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. फिल्म की कहानी इतनी सटीक और रोमांचक तरीके से बुनी गई है कि दर्शक हर सीन में बंधे रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 8.7 IMDb रेटिंग वाली वो फाडू सीरीज, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार
लोकेश एजल्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ‘इलेवन’ है, जो 13 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. रिलीज होते ही इसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया. इसकी स्क्रिप्ट और लगातार आते ट्विस्ट-टर्न दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी थी. इसे सबसे पहले पिछले साल नवंबर में लाने की योजना थी, लेकिन देरी की वजह से करीब छह महीने बाद जून में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इंतजार के बाद जब फिल्म सामने आई तो अपनी बेहतरीन कहानी और शानदार प्रेजेंटेशन से इसने सबका दिल जीत लिया.
‘इलेवन’ को केवल दर्शकों ने ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स और रिव्यू प्लेटफॉर्म्स ने भी खूब सराहा है. IMDb पर इसे 7.5 की दमदार रेटिंग मिली है, जो साफ दिखाता है कि फिल्म कंटेंट और क्वालिटी दोनों के मामले में बेहतरीन है.
रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड में रही. यहां तक कि दर्शक ने इसे “मस्ट वॉच” कहा और कई लोगों का मानना है कि यह अब तक बनी सबसे बेहतरीन साउथ थ्रिलर फिल्मों में से एक है. ट्रेलर से लेकर क्लाइमैक्स तक, हर पहलू ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अगर आप थ्रिल और सस्पेंस फिल्मों के शौकीन हैं तो ‘इलेवन’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.