The Family Man Season 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, सन्न हो जाएगा दिमाग

Updated on 06-Nov-2025

मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘The Family Man’ के तीसरे सीज़न की रिलीज़ डेट की आधिकारिक पुष्टि आखिरकार हो गई है. इसका नया सीज़न 21 नवंबर, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इस बार कहानी में एक नया मोड़ लाने के लिए जयदीप अहलावत को विलेन के रूप में कास्ट किया गया है. बाकी फैन्स की तरह अगर आपसे भी इसके आने का इंतज़ार नहीं हो रहा, तो आज आप हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में बताने वाले हैं, जो ‘The Family Man’ जैसी ही रोमांचक जासूसी और एक्शन से भरपूर है.

आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ड्रामा से लेकर थ्रिलर, हॉरर, रोमांस, एक्शन और डार्क कॉमेडी तक हर जॉनर की सीरीज़ उपलब्ध है. लेकिन अगर आप किसी ऐसी कहानी की तलाश में हैं जो भीड़ से अलग हो, जिसमें दमदार अभिनय और सस्पेंस दोनों का मेल हो, तो यह शो आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है. अगर आपको ‘The Family Man’ सीरीज़ पसंद आई थी, तो यह सीरीज़ भी आपको ज़रूर लुभाएगी.

7 एपिसोड्स वाली स्पाई-थ्रिलर

इस वेब सीरीज़ का अब तक केवल एक ही सीज़न रिलीज़ हुआ है, जो दो पार्ट्स में आया था. दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और इसकी कहानी ने सभी को बांधे रखा. कुल 7 एपिसोड्स वाली यह सीरीज़ सिर्फ मनोरंजन नहीं करती, बल्कि अपने सस्पेंस, एक्शन, इमोशन्स और पॉलिटिकल इंटेंसिटी से दर्शकों को गहराई तक जोड़ लेती है.

तोड़ू है IMDb रेटिंग

हम बात कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की सुपरहिट सीरीज़ ‘The Night Manager’ की, जो एक ब्रिटिश शो का हिंदी अडैप्टेशन है। यह शो जासूसी की दुनिया को बेहद शानदार और ग्लैमरस तरीके से पेश करता है. सीमित एपिसोड्स के बावजूद इसकी कहानी इतनी प्रभावशाली है कि दर्शक इसे एक ही बार में खत्म करने से खुद को रोक नहीं पाते. IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है और यह JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशनल सीन्स और राजनीतिक साज़िश का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है.

कैसी है कहानी

कहानी एक होटल मैनेजर शान सेनगुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ताकतवर और खतरनाक इंटरनेशनल बिजनेसमैन शेली रंजन की अवैध गतिविधियों में उलझ जाता है. सीरीज़ में धोखे, रहस्य, ग्लैमर और रोमांच का शानदार संगम है. इसके विदेशी लोकेशंस, सिनेमैटिक विजुअल्स और तीखे डायलॉग्स इसे एक इंटरनेशनल-लेवल थ्रिलर एक्सपीरियंस बनाते हैं.

सीरीज की कास्ट

इस सीरीज़ में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम और रवींद्र मंथा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. अब तक इसके दो पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं और दर्शक बेसब्री से इसके अगले चैप्टर का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, ‘The Night Manager’ Season 2 को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर का ओवरडोज़ हैं ओटीटी पर मौजूद ये 7 हिंदी फिल्में, आखिरी वाली तो चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :